×

Jhalak Dikhhla Jaa10: कंटेस्टेंट्स दिखें एथेनिक ड्रेस में, निया शर्मा और नीति टेलर हुईं स्पॉट

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Contestants: कलर्स के शो झलक दिखला जा सीजन 10 को करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रहे हैं।

Anushka Rati
Published on: 27 Sept 2022 7:02 PM IST
Jhalak Dikhhla Jaa10: कंटेस्टेंट्स दिखें एथेनिक ड्रेस में, निया शर्मा और नीति टेलर हुईं स्पॉट
X

Jhalak Dikhhla Jaa10 (image: social media)

Jhalak Dikhhla Jaa10 Latest Update: आपको बता दें कि, झलक दिखला जा सीजन 10 पूरे 5 साल के गैप के बाद धमाकेदार शुरुआत हुई। जहां बहुत ही कम समय में इस शो को फैन्स का कमाल का रिस्पॉन्स मिला है। वहीं नया सीज़न आर्डिनरी परफॉर्मेंस, एंटरटेनमेंट और उन सभी चीज़ों का वादा करती है जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। साथ ही कंटेस्टेंट्स और जज हर सप्ताह के लास्ट में यूनिक थीम जैसे रेट्रो स्पेशल, बॉलीवुड स्पेशल, फैमिली स्पेशल और अन्य का जश्न मनाते रहे हैं। वहीं अपनी अपकमिंग वीकेंड में, कंटेस्टेंट नवरात्रि के शुभ अवसर का जश्न मनाएंगे।

बता दें कि आज शो के कंटेस्टेंट्स निया शर्मा, नीति टेलर सहित अमृता खानविलकर, गुंजन सिन्हा और गशमीर महाजनी को झलक दिखला जा 10 के सेट पर देखा गया। जहां हरे रंग के लहंगे में निया बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि नीति एक भारी ट्रेडिशनल ड्रेस में खूबसूरत लग रही थी। वहीं अमृता को 'मराठी लुक' में देखा गया, तो दूसरी ओर, नन्ही गुंजन सिन्हा को ट्रेडिशनल असमिया ड्रेस पहने देखा गया। साथ ही शो के सेट पर अपनी एक्सिस्टेंस दर्ज कराते हुए गशमीर महाजनी भी एक अट्रैक्टिव लुक में दिखाई दिए।


इस बीच अगर हम शो की बात करें तो, झलक दिखला जा 10 ने सीजन का पहला एलिमिनेशन देखा और टीवी की पसंदीदा दादी उर्फ अली असगर, अपने कोरियोग्राफर लिप्सा के साथ, शो से बेदखल होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने। वहीं अब झलक दिखला जा 10 के कंटेस्टेंट्स में निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत,रुबीना दिलाइक,अमृता खानविलकर, नीति टेलर, गशमीर महाजानी, गुंजन सिन्हा, फैसल शेख शो में बेन हुए हैं। वहीं झलक दिखला जा 10 का प्रीमियर 3 सितंबर को कलर्स टीवी पर हुआ।




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story