TRENDING TAGS :
Jhanak Leap: लीप के बाद बदल जाएगी स्टार कास्ट, ये एक्टर्स होंगे लीड में
Jhanak New Star Cast: झनक सीरियल में 20 सालों का लीप आएगा, जिसके बाद पूरी स्टार कास्ट भी बदल जायेगी।
Jhanak Leap Star Cast: स्टार प्लस पर आने वाला शो झनक सीरियल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पिछले कई दिनों से मनोरंजन की गलियारों में खबरें हैं कि झनक सीरियल में लीप आने वाला है। जी हां! कहा जा रहा है कि झनक सीरियल में 20 सालों का लीप आएगा, जिसके बाद पूरी स्टार कास्ट भी बदल जायेगी। लीप से जुड़ी अपडेट के बाद अब यह भी खबर सामने आ रही है सीरियल में लीड रोल में कौन नजर आएगा, कुछ एक्टर्स के नाम भी सामने आने लगे हैं, आइए बताते हैं।
झनक की नई स्टार कास्ट (Jhanak New Star Cast)
स्टार प्लस के शो झनक में हिबा नवाब और कृषाल आहूजा लीड रोल में नजर आ रहें हैं, जहां हिबा नवाब झनक का किरदार निभा रहीं हैं, वहीं कृषाल अनिरुद्ध के किरदार में दिखाई देंगे, दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, वहीं अब बहुत ही जल्द यह जोड़ी दर्शकों की अलविदा कह देगी, क्योंकि शो में 20 सालों का लीप आएगा, जिसके बाद कहानी पूरी बदल जाएगी, कहानी के साथ स्टार कास्ट भी नए नजर आएंगे। यानी कि आपके झनक और अनिरुद्ध शो को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीप के बाद जिस एक्ट्रेस व एक्टर की शो में एंट्री होने वाली है, वे प्रणाली राठौर और शोएब इब्राहिम हैं। जी हां! प्रणाली और शोएब को झनक सीरियल में लीड रोल निभाने के लिए कास्ट किया गया है। बता दें कि प्रणाली राठौर ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे हिट शो का हिस्सा रह चुकीं हैं, वहीं शोएब इब्राहिम ससुराल सिमर का समेत कई पॉपुलर शो में लीड एक्टर का किरदार निभा चुके हैं। फिलहाल मीडिया गलियारों में यही खबरें हैं कि दोनों झनक में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे, लेकिन क्या सच में ऐसा होगा, इसके बारे में पक्की कन्फर्मेशन मिलना अभी बाकी है। वहीं लीप के बाद कहानी क्या होगी, इस पर भी कुछ खास अपडेट सामने नहीं आया है।