TRENDING TAGS :
Jhanak Leap Update: प्रणाली राठौर नहीं, लीप के बाद ये एक्ट्रेस होंगी लीड में, जानिए कब शूट होगा आखिरी एपिसोड
Jhanak Leap Update: झनक में 20 सालों का लीप आएगा, वहीं अब यह जानकारी भी मिल चुकी है कि लीप के बाद झनक में लीड रोल में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
Jhanak Leap Update: स्टार प्लस अपने एक से एक बेहतरीन शोज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करता रहता है, लेकिन इस बीच स्टार प्लस के कुछ शोज कुछ ज्यादा ही सुर्खियों बटोर रहें हैं और उन्हीं में से एक झनक भी है। झनक सीरियल की चर्चा इन दिनों काफी ज्यादा इसलिए हो रही है, क्योंकि सुनने में आया है कि झनक में 20 सालों का लीप आएगा, लीप की वजह से ही ये शो सुर्खियों में छाया हुआ है, वहीं अब यह जानकारी भी मिल चुकी है कि लीप के बाद झनक में लीड रोल में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
झनक में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस (Jhanak New Lead)
अभी हाल ही गुम है किसी के प्यार में सीरियल में लीप आया, जिसके बाद पूरी स्टार कास्ट ही बदल दी गई, वहीं अब ठीक ऐसा ही कुछ झनक सीरियल के साथ होने वाला है, झनक में 20 सालों का लीप आएगा, जिसके बाद से नई स्टार कास्ट के साथ कहानी आगे बढ़ेगी। झनक सीरियल में लीप आने की खबरें जब से सामने आईं हैं, तभी से दर्शकों के बीच कयासों का सिलसिला शुरू हो चुका है कि अब हिबा नवाब की जगह कौन लेगा। बीते दिनों अभिनेत्री प्रणाली राठौर का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब प्रणाली राठौर की जगह एक अन्य एक्ट्रेस के नाम पर मुहर लगती नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झनक में लीप के बाद अभिनेत्री मेघा रॉय लीड रोल में नजर आएंगी। मेघा को का नाम ऑलमोस्ट कन्फर्म हो चुका है, बताते चलें कि मेघा रॉय "अपना टाइम भी आएगा" जैसे शो का हिस्सा रह चुकीं हैं और अब वे झनक में दिखाईं देंगी। वहीं लीड हीरो की बात करें तो अब तक शोएब इब्राहिम के नाम पर मुहर लगती नजर आ रही है, लेकिन ऑफिशियल तौर पर अभी कुछ कन्फर्म नहीं है।
इस दिन होगी आखिरी एपिसोड की शूटिंग (Jhanak Latest Update In Hindi)
झनक अपनी एक नई स्टार कास्ट के साथ एक नई कहानी लेकर आएगा, वहीं पुरानी स्टार कास्ट की बात करें तो 15 फरवरी को आखिरी एपिसोड शूट होगा। हिबा नवाब और कृषाल आहूजा समेत सभी एक्टर्स 15 फरवरी को आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे, इसके बाद फिर दर्शकों को झनक का नया चैप्टर देखने को मिलेगा।