×

Jhanak Leap: झनक में अब नहीं आएगा लीप, मेकर्स ने बदल दी कहानी

Jhanak Serial Leap Update: झनक सीरियल के लीप से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है, जिसे सुन झनक फैंस खुश हो उठेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Feb 2025 8:07 AM IST
Jhanak Serial Leap Update
X

Jhanak Serial Leap Update

Jhanak Leap Update: स्टार प्लस पर आने वाला शो झनक दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने वाली शोज में से एक है, झनक सीरियल भी TRP के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में बरकरार रहता है। पिछले कुछ दिनों से झनक सीरियल को लेकर खबरें आ रहीं थीं कि शो में 20 सालों का लीप आएगा, इतना ही नहीं, कहा तो यह भी जा रहा था कि 20 सालों का लीप आने के बाद शो की कहानी और स्टार कास्ट भी बदल जायेगी, लेकिन अब इसी बीच लीप से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है, जिसे सुन झनक फैंस खुश हो उठेंगे।

झनक सीरियल में नहीं आएगा लीप (Jhanak Serial Leap Update)

पिछले कई दिनों से मनोरंजन जगत में खबरें फैली हुईं हैं कि झनक सीरियल में लीप आने वाला है, इतना ही नहीं कहा तो यह भी गया कि लीप के बाद पूरी स्टार कास्ट भी बदल जाएगी, यहां तक कि उन एक्ट्रेसेज के नाम भी सामने आने लगे थे जो लीप के बाद झनक सीरियल को नजर आने वाले थे, वहीं अब झनक सीरियल को लेकर जो नई अपडेट सामने आई है उसके मुताबिक झनक सीरियल में अब लीप नहीं आएगा, जी हां! लीप आएगा, लेकिन अभी कुछ महीनों के लिए लीप टाल दिया गया है।


झनक सीरियल में झनक का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री हिबा नवाब ने खुद इस बात की जानकारी दी है। हिबा नवाब ने झनक सीरियल पर बात करते हुए कहा, "हां! मुझे भी खबर मिली है कि लीप कैंसिल या फिर पोस्टपोन हो गया है, लेकिन मैं भी कुछ अच्छे से नहीं जानती, हालांकि मैं बहुत खुश हूं कि मैं आप सभी को फिर से एंटरटेन कर पाऊंगी।" बता दें कि झनक के मेकर्स पूरा प्लान कर चुके थे कि वे जल्द ही शो में लीप लाएंगे, लेकिन IPL की वजह से अभी के लिए लीप टाल दिया गया है, लेकिन IPL के बाद झनक सीरियल में लीप आना तय है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story