TRENDING TAGS :
Jigra Review: सत्या अपने भाई के लिए सिस्टम से भी लड़ने को है तैयार, जाने कैसी है जिगरा
Jigra Movie Review In Hindi: आलिया भट्ट वेदांग रैना की एक्शन थ्रिलर फिल्म जिगरा रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है
Jigra Movie Review: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा सिनेमाघरो में आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आलिया भट्ट ने एक ऐसी बहन की भूमिका निभाई है जो अपने भाई के लिए किसी की भी हद को पार कर सकती है। अगर आप भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा(Jigra Movie ) देखना चाहते हैं तो इससे पहले फिल्म का रिव्यू जान ले की कैसी है फिल्म
आलिया भट्ट जिगरा फिल्म की कहानी क्या है? (Alia Bhatt Jigra Movie Story In Hindi)-
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा (Jigra Movie) की कहानी भाई बहन की कहानी पर आधारित है। जिसमें आलिया भट्ट वेदांग रैना की बहन की भूमिका में हैं आलिया भट्ट का नाम इस फिल्म में सत्या है। तो वही वेदांग रैना का नाम अंकुल है. जो आलिया के छोटे भाई की भूमिका में हैं. सत्या के भाई अंकुल को झूठे केस में फंसा दिया जाता है। जिसके बाद अंकुल के ऊपर पुलिस द्वारा लगातार जुल्म कबूलने के लिए दबाव बनाया जाता है उसको बहुत टॉर्चर किया जाता है। अंकुल को पता है कि उसकी एक बहन है, जो उसको कुछ भी नहीं होने देगी.तो वही सत्या भाई को जेल से निकालने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार है इसके लिए फिर उसको खुद को किसी भी मुश्किल में डालना पड़े। अब सत्या अंकुल को जेल से कैसे निकलती हैं और अंकुल जेल में क्यो गया फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
आलिया भट्ट जिगरा मूवी रिव्यू (Alia Bhatt Jigra Movie Review In Hindi)-
स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 2 स्टेट्स, डियर जिंदगी, कपूर एंड संस, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, राजी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों में सफल सहयोग के बाद,आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वसन बाला निर्देशित जिगरा में करण जौहर(Karan Johar) के साथ फिर से काम कर रहे हैं। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट का गली बॉय के बाद एक अलग रूप देखने को मिला है. तो वही वेदांग रैना ने भी आलिया के भाई का किरदार अच्छा प्ले किया है। कुल मिलाकर आलिया भट्ट इस बार एक अलग कहानी लेकर आई हैं। हमारे हिसाब से Jigra Movie की कहानी औसत है. हम इसको 5 में से 3 स्टार देंगे।