×

देश की प्रॉब्‍लम्‍स पर शोरगुल मचाएगी यह फिल्‍म, आज होगा ट्रेलर रिलीज

shalini
Published on: 26 May 2016 12:17 PM IST
देश की प्रॉब्‍लम्‍स पर शोरगुल मचाएगी यह फिल्‍म, आज होगा ट्रेलर रिलीज
X

मुंबई: बॉलीवुड में समय समय पर सोशल इश्‍यू पर बनी फिल्‍में एक मैसेज देती रही हैं। इसी लिस्‍ट में एक और फिल्‍म का नाम जुड़ने जा रहा है। एक्टर जिमी शेरगिल अपकमिंग फिल्म ‘शोरगुल’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है, जिसके बाद फिल्म के इस पोस्टर को जारी किया गया है।

खोलेगी देशभर में राजनीति के खेले गए खेल

-बताया जा रहा है कि यह फिल्‍म पूरी तरह से राजनीतिक समस्याओं पर बनी है।

-देश भर में कब कब राजनीतिक खेल खेले गए, इनके बारें में यह फिल्म आपको बताएगी।

-वह चाहे दादरीकांड, लव जिहाद हो या असहिष्णुता वाली घटना हो।

jimi shergill shorgul जिमी शेरगिल- फाइल फोटो

-आज 26 मई को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

-इस फिल्म में जिमी शेरगिल, आशुतोष राना, एजाज खान, नरेन्द्र झा और हितेन तेजवानी हैं।

-य‍ह फिल्म 24 जून को रिलीज की जाएगी।



shalini

shalini

Next Story