×

JNU Movie: जेएनयू पर बनने वाली फिल्म की कहानी होगी इस घटना पर आधारित, पढ़े पूरी स्टोरी

JNU Movie Release Date: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) पर फिल्म बनने जा रही है, इस फिल्म में उर्वशी रौतेला व रवि किशन आएंगे मुख्य भूमिका में नजर, जानिए जेएनयू फिल्म कब रिलीज होगी.

Shikha Tiwari
Published on: 13 March 2024 12:13 PM IST (Updated on: 3 April 2024 6:33 PM IST)
JNU Movie: जेएनयू पर बनने वाली फिल्म की कहानी होगी इस घटना पर आधारित, पढ़े पूरी स्टोरी
X

JNU Movie Release Date: जेएनयू यानि जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) के बारे में कौन नहीं जानता है। आए दिन किसी ना किसी वजह से ये यूनिवर्सिटी चर्चाओं में बनी रहती है। बता दे कि इस बार जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) इसलिए चर्चा का विषय बनी हुई है क्योकि डायरेक्टर विनय शर्मा जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU Full Form) पर फिल्म लेकर आ रहे है। फिल्म के रिलीज डेट से लेकर कास्ट हर एक चीज के बारे में घोषणा कर दी गई है। तो चलिए जानते है फिल्म जेएनयू के बारे में की कब रिलीज होगी, कास्ट, स्टोरी व अन्य चीजे

जेएनयू पर बनने वाली मूवी कब रिलीज होगी (JNU Movie Release Date)-

डायरेक्टर विनय शर्मा (Director Vinay Sharma) इस बार जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU Full Form ) पर फिल्म लेकर आ रहे है। फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। बता दे कि JNU पर बनने वाली कब रिलीज होगी इसके बारे में पोस्टर में बताया गया है। फिल्म जेएनयू 5 अप्रैल 2024 (JNU Movie Kab Aayegi) को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.रिलीज डेट से संबंधित अपडेट जैसे ही मिलता है, हम आपको बताते हैं।

जेएनयू मूवी कास्ट ( Cast Of JNU Movie)-


फिल्म जेएनयू (JNU Movie) में कई सारे बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे नजर आने वाले है। जिसमें मुख्य भूमिका में उर्वशी रौतला ((Urvashi Rautela)) व रवि किशन (Ravi Kishan) होंगे। इनके अलावा पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोधके, सोनाली सेहगल, रश्मि देसाई और विजय राज इस फिल्म में नजर आएंगे।

जेएनयू मूवी टीजर (JNU Movie Teaser)-

जेएनयू पर बनने वाली फिल्म का अभी सिर्फ एक पोस्टर आया है। जिसमें फिल्म (JNU Movie) के रिलीज डेट व कास्ट के बारे में जानकारी साझा की गई है, जेएनयू फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन आशंका है कि फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

जेएनयू मूवी ट्रेलर (JNU Movie Trailer)-

जेएनयू मूवी के बारे जबसे दर्शको को पता चला है, तबसे हर कोई फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दे कि JNU Movie का ट्रेलर कब रिलीज होगा इसके बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन इतना बता सकते है कि जेएनयू मूवी का ट्रेलर मार्च के आखिरी हफ्ते में जारी किया जा सकता है।

जेएनयू मूवी स्टोरी (JNU Movie Story)-

अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर फिल्म (JNU Movie) बनते रहते है। इस बार डायरेक्टर विनय शर्मा जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) पर फिल्म बनाने जा रहे है। फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया है कि भारत का नक्शा एक हाथ में दबोचे हुए है। तो वहीं पोस्टर में लिखा है कि क्या एक यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है। जिससे यही आशंका लगाई जा सकती है, जेएनयू फिल्म की कहानी कॉलेज राजनीति पर आधारित होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story