×

John Abraham की Batla House का नया गाना हुआ रिलीज, इस गाने का है रीमेक

Bollywood के “देसी बॉय” यानी John Abraham आज कल अपनी फिल्म “बाटला हाउस” (Batla House) को लेकर काफी सुर्ख़ियों में पाए जा रहे हैं| इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल अडवाणी हैं|

Aditya Mishra
Published on: 13 July 2019 3:38 PM IST
John Abraham की Batla House का नया गाना हुआ रिलीज, इस गाने का है रीमेक
X

एंटरटेनमेंट डेस्क: Bollywood के “देसी बॉय” यानी John Abraham आज कल अपनी फिल्म “बाटला हाउस” (Batla House) को लेकर काफी सुर्ख़ियों में पाए जा रहे हैं| इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल अडवाणी हैं| इस फिल्म में जॉन के साथ मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, रवि किशन, सोनम अरोरा और अमृता संत नज़र आयेंगे| अभी हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जो दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है| लोगों के अन्दर इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ रही है|

कल ही नोरा फतेही ने अपनी इन्स्टाग्राम अकाउंट पर “बाटला हाउस” के पहले आइटम सांग “ओ साकी साकी” का टीज़र पोस्ट किया| जिसको लोगों ने खूब पसंद किया| नोरा इस गाने में बहुत अच्छा डांस करते दिख रही हैं और रेड ड्रेस में काफी हॉट भी लग रही हैं| इस गाने को नेहा कक्कर ने गाया है| यह सॉंग फिल्म “मुसाफिर” के गाने “साकी साकी” का रीमेक है जिसको सुखविंदर सिंह ने गाया था| ओरिजिनल गाना संजय दत्त पर फिल्माया गया था|

यह भी पढ़ें.... Bollywood: Love Aaj Kal-2 के सेट से Kartik Aryan की ये वीडियो….

आपको बता दें नोरा ने इससे पहले फिल्म “सत्यमेव जयते” के गाने “दिलबर” में भी डांस किया था| जिसको नेहा कक्कर और ध्वनी भानुशाली ने गाया था| फिल्म “स्त्री” में भी उन्होंने “कमरिया” गाने पर अपने कदम थिरकाए थे|

अगर बात करें इसकी कहानी के बारे में तो यह फिल्म 18 सितम्बर 2008 में बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर बेस्ड है|

“बाटला हाउस” 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इसका सामना अक्षय कुमार की फिल्म “मिशन मंगल” से होगा| बात करें नोरा फतेही के बारे में तो वह वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म “स्ट्रीट डांसर 3D” में भी नज़र आएँगी जिसको रेमो डीसूजा डायरेक्ट करेंगे|



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story