×

'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर जारी, राष्ट्रीय चिह्न संग दिखे जॉन

Manali Rastogi
Published on: 21 Jun 2018 4:34 PM IST
सत्यमेव जयते का पहला पोस्टर जारी, राष्ट्रीय चिह्न संग दिखे जॉन
X

मुंबई: मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर जारी हो गया है। इसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ दिन ही बाकी है। नई फिल्म 'परमाणु' की सफलता का मजा ले रहे जॉन ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया।

यह भी पढ़ें: OMG! इन सेलेब्रिटीज का करियर डूबने से बचा चुके हैं सलमान खान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस है, न्याय गर्जन होगी। सत्यमेव जयते 15 अगस्त को, मिलाप झवेरी, वाजपेयी मनोज, एसएमजे फिल्म, टीसीरीज, एम्मेएंटरटेन, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार, आयशा शर्मा।"



फिल्म की पहली झलकी में जॉन बड़े बाइसेप्स के साथ नजर आ रहे हैं। अगर उनके पीछे आतिश पर गौर किया जाए तो राष्ट्रीय चिह्न् का आकार नजर आएगा, जिसमें चार शेर और अशोक चक्र बना हुआ है।

इसकी टैगलाइन 'बेईमान पिटेगा करप्श्न मिटेगा' है, जो स्पष्ट करता है कि यह फिल्म भ्रष्टाचार विरोधी है। कहा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए यह उपयुक्त है। 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसकी अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से मुकाबले की संभावना है।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story