×

Vedaa Film Update: बेहद जबरदस्त है जॉन अब्राहम की वेदा का नया पोस्टर, ट्रेलर पर आया बड़ा अपडेट

Vedaa Film Update: फिल्म वेदा 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, लेकिन इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का नया और बेहद ही धमाकेदार पोस्टर जारी किया है, जो वायरल हो चुका है

Shivani Tiwari
Published on: 21 July 2024 12:25 PM IST
Vedaa Film Update
X

Vedaa Film Update (Photo- Social Media) 

John Abraham Film Vedaa Latest Update: 15 अगस्त यानी कि इंडिपेंडेंस डे पर कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं, उन्हीं में से एक बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म "वेदा" है। जी हां! जॉन अब्राहम एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। ये फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, लेकिन इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का नया और बेहद ही धमाकेदार पोस्टर जारी किया है, जो वायरल हो चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

देखिए जॉन अब्राहम की वेदा का नया पोस्टर (Vedaa Film New Poster)

बॉलीवुड एक्शन स्टार जॉन अब्राहम की वेदा की रिलीज में अब सिर्फ एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, वहीं इसी बीच मेकर्स ने एक जबरदस्त पोस्टर रिवील किया, ताकी फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बनीं रहे। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री शरवरी वाघ भी लीड रोल में हैं।


अभिनेत्री शरवरी वाघ ने जॉन अब्राहम को टैग करते हुए "वेदा" का नया पोस्टर साझा किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अभिमन्यु सर....म्हारी दुनिया में आप ऐसे अकेले इंसान हो जिसने कभी कोई फर्क नहीं किया। गुरु हो आप मेरे जिसने म्हारा साथ दिया, लड़ना सिखाया, दुनिया की रीति नीति, सही गलत सिखा के एक फाइटर बनाया। अन्याय सहना नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ जंग करने का रास्ता आपने दिखाया, आप प्रेरणा हो म्हारी और मेरे जैसी कई वेदा की।" यहां देखें पोस्ट -

एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है वेदा (John Abraham Action Thriller Film Vedaa)

गुरु पूर्णिमा के दिन जारी किए गए "वेदा" के नए पोस्टर को देख तो यह साफ हो जाता है कि जॉन अब्राहम फिल्म में अभिमन्यु नामक किरदार निभाने जा रहें हैं, जबकि शरवरी वेदा का किरदार निभाएंगी। बता दें कि "वेदा" का टीजर कुछ दिन पहले जारी किया गया था, जो एक्शन से भरपूर था और अब दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि वेदा का ट्रेलर 25 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा।

वेदा स्टार कास्ट (Vedaa Star Cast)

अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी के अलावा तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी और अभिषेक बनर्जी भी लीड रोल में हैं। अभिषेक बनर्जी फिल्म में विलेन का किरदार निभायेंगे। निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story