×

The Diplomat Release Date: जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट की रिलीज डेट अनाउंस, जानिए फिल्म की कहानी

The Diplomat Release Date: जॉन अब्राहम में अपनी फिल्म द डिप्लोमैट का नया पोस्टर रिवील किया है और इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Jan 2025 3:00 PM IST
John Abraham The Diplomat Release Date
X

John Abraham The Diplomat Release Date

John Abraham The Diplomat Release Date: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भले ही अब पहले की तरह बैक टू बैक फिल्मों में नजर नहीं आ रहें हैं, लेकिन उनके फैंस उनकी नई फिल्मों का पलके बिछाए इंतजार करते हैं। जी हां! बता दें कि जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म वेदा में नजर आए थे, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था, वहीं अब फिर वे अपनी एक नई फिल्म के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं, जिसका टाइटल द डिप्लोमैट है, आज इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।

द डिप्लोमैट की रिलीज डेट (The Diplomat Release Date Announce)

जॉन अब्राहम पिछले कई सालों से एक हिट के लिए तरस रहें हैं, लेकिन उनकी बैक तो बैक सभी फिल्में फ्लॉप हो रहीं हैं, वहीं अब फिर उनकी नई फिल्म रिलीज हो रही है और हो सकत है कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दे। जॉन अब्राहम में अपनी फिल्म द डिप्लोमैट का नया पोस्टर रिवील किया है और इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की।

जॉन अब्राहम ने बताया कि उनकी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "करेज और डिप्लोमेसी की कहानी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, आपसे 7 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं।" यानी कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म 7 मार्च को रिलीज होगी। द डिप्लोमैट की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जी हां! पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर फिल्म को बनाया गया है, जिसमें जॉन अब्राहम एक उच्च पद पर तैनात सरकारी अधिकारी का किरदार निभाएंगे। बता दें कि जॉन अब्राहम इस्लामाबाद में तैनात भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म को शिवम नायर ने निर्देशित किया है और रितेश शाह द्वारा लिखा गया है। वहीं यह फिल्म टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story