TRENDING TAGS :
.....तो ये है जॉन अब्राहम का प्यार, सुन कर नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली : अभिनेता जॉन अब्राहम के पास इस समय कई फिल्में हैं, लेकिन वह कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पसंदीदा शैली में काम करने को लेकर बहुत ही इच्छुक हैं और इसलिए वह एक कॉमेडी फिल्म अपने खुद के बैनर के तहत करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : जीक्यू इवेंट में ऋतिक का ब्लैक एंड व्हाइट लुक छाया रहा, देखें PHOTOS
जॉन ने आईएएनएस से कहा, "चूंकि कोई भी मुझे अच्छी कॉमेडी वाली पटकथा की पेश नहीं कर रहा है। मैं खुद से इस पर काम करने की कोशिश में हूं। मैं कॉमेडी को लेकर बेहद उत्साहित हूं और इसे करना चाहता हूं। यह एक शैली जिसमें मैं बढ़ना चाहता हूं और मैं इससे प्यार करता हूं।"
ये भी पढ़ें : दीपिका ‘जीक्यू बेस्ट ड्रेस’ पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंची, देखें PHOTOS
अभिनेता की हालिया फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' अभी रिलीज हुई है। उनके पास 'सत्यमेव जयते', 'बॉटला हाउस' व 'रॉ' जैसी फिल्में भी है।