TRENDING TAGS :
हो गया खुलासा: इस दिन रिलीज होगी वॉर्नर ब्रदर्स की ‘जोकर’
लॉस एंजेलिस: वॉर्नर ब्रदर्स और डीसी फिल्मस की 'जोकर' 4 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी। इसमें जोक्विन फीनिक्स प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन टॉड फिलिप्स ने किया है।
सैन डियागो में जोकर के इस साल के संस्करण की तैयारी के दौरान फिल्म की रिलीज तारीख और नाम का खुलासा किया गया। वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, फिल्म का बजट 5.5 करोड़ डॉल के दायरे में हैं।
फिल्म का प्रॉडक्शन का नाम सितंबर में शुरू होगा। टिलिंगर कोस्कॉफ फिल्म के निर्माता हैं। वार्नर ब्रदर्स ने कहा,"यह फिल्म समाज द्वारा उपेक्षित शख्स की कहानी है।" फिल्म चार अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।
--आईएएनएस
Next Story