×

रिलीज हुआ 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना 'बावरा मन', हुमा संग यूं रोमांस करते दिखे अक्षय

By
Published on: 11 Jan 2017 12:03 PM IST
रिलीज हुआ जॉली एलएलबी 2 का नया गाना बावरा मन, हुमा संग यूं रोमांस करते दिखे अक्षय
X

akshay-kumar

मुंबई: साल 2017 में आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और खिलाड़ी अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने के बोल 'बावरा मन' है। इस गाने को सिंगर जुबीन नौटियाल और नीति मोहन ने आवाज दी है जबकि म्यूजिक दिया है चिरंतन भट्ट ने।

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ के इस नए गाने 'बावरे मन' को नवाबों की नगरी लखनऊ में बड़ी ही ख़ूबसूरती से शूट किया गया है गाने की शुरुआत जितनी ज्यादा रोमांटिक है, इसका एंड उतना ही सैड है। लास्ट में एक्टर अक्षय कुमार को गोली लग जाती है।

बता दें कि यह फिल्म 2013 में आई अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अरशद वारसी के साथ बोमन ईरानी भी लीड रोल में थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर हिट हुई थी। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' 10 फरवरी को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए गाना 'बावरा मन'



Next Story