पर्दे पर इस शख्स की भूमिका नहीं निभाना चाहते साउथ स्टार जूनियर NTR

By
Published on: 4 Oct 2017 9:44 AM GMT
पर्दे पर इस शख्स की भूमिका नहीं निभाना चाहते साउथ स्टार जूनियर NTR
X

चेन्नई: तेलुगू फिल्म 'जय लव कुश' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता जूनियर एनटीआर का कहना है कि उनमें अपने दादा दिग्गज तेलुगू अभिनेता और राजनीतिज्ञ नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की भूमिका निभाने का साहस नहीं है। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने पहले ही आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें : 800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर अमेरिका में रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने दादा पर बन रही बायोपिक में अभिनय करेंगे? इस पर जूनियर एनटीआर ने कहा, "मुझमें उनकी भूमिका निभाने का साह

स नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं कर नहीं सकता, लेकिन मैं नहीं करना चाहता।"

एनटीआर की बोयोपिक उनकी विधवा लक्ष्मी पार्वती के नजरिए से दिखाई जाएगी और फिल्म का शीर्षक 'लक्ष्मीज एनटीआर' होगा।

यह भी पढ़ें: अगर आप हैं महेश बाबू के फैन, तो जानिए किस बात को वह कभी नहीं करते पसंद?

हालांकि अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण अपने पिता की कहानी एक अलग ²ष्टिकोण से प्रदर्शित करना चाहते हैं। वहीं जूनियर एनटीआर का कहना है कि इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

जूनियर एनटीआर त्रिविक्रम के साथ अपनी आगामी फिल्म पर काम शुरू करेंगे। फिल्म का शीर्षक तय नहीं है।

Next Story