×

Jr. NTR Networth; जूनियर एनटीआर संपत्ति के मामले में बॉलीवुड सेलेब्स से आगे

Junior NTR Net Worth In Rupees: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर खानदानी अमीर हैं। इनकी कुल संपत्ति सुन कर उड़ जायेंगे आपके होश, जानिये जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ के बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 20 May 2024 4:03 AM GMT (Updated on: 20 May 2024 5:15 AM GMT)
Jr NTR Net Worth
X

Jr NTR Net Worth

Jr NTR Net Worth: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ( Jr. NTR Birthday) का आज जन्मदिन है आज जूनियर एनटीआर अपना 41वा (Kr NTR Age) जन्मदिन मना रहे हैं। जूनियर एनटीआर के जन्मदिन को और भी यादगार बनाने के लिए उनकी आने वाली फिल्मों के कारण उनके प्रशंसकों के लिए कोई ना कोई सरप्राइज दे रहे हैं केएल जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म देवारा(Devara Movie) का पहला गाना रिलीज किया गया, तो वही आज जूनियर एनटीआर (Jr NTR)की आने वाली फिल्म वॉर 2(War 2) का पोस्टर भी जारी किया जा सकता है जूनियर एनटीआर और केवल साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा फेमस हैं जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड तक जीता था।आज हम जूनियर एनटीआर की फिल्म के बारे में नहीं बल्की जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ (Jr NTR Net Worth In Rupees) के बारे में बात करने जा रहे हैं.

जूनियर एनटीआर नेट वर्थ 2024 ( Jr NTR Net Worth 2024 In Hindi)-

जूनियर एनटीआर प्रसिद्ध अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक राम राव उर्फ एनटीआर के पोते हैं। अभिनेता 1991 की फिल्म 'ब्रह्मर्षि विश्वमित्र' और 1997 की फिल्म 'रामायणम' में बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए। 'रामायणम' ने उस वर्ष सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.

जूनियर एनटीआर(Jr NTR) काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति वर्ष 2024 के लिए 450 करोड़ रुपये (Jr NTR Net Worth In Rupees) के करीब है।

जूनियर एनटीआर कार कलेक्शन (Jr NTR Car Collection)-

जूनियर एनटीआर के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है अगर हम जूनियर एनटीआर के Car Collections बारे में बात करें तो उसके पास Mercedes-Benz, Maybach S-Class and a Hyundai Electric Ioniq 5 Black और अन्य कारो का कलेक्शन है, जूनियर एनटीआर के पास करोड़ की कीमत की कारें है.

जूनियर एनटीआर घर (Jr NTR House & Property)-

जूनियर एनटीआर के पास जुबली हिल्स, हैदराबाद में एक आलीशान बंगला, हैदराबाद के पास एक फार्महाउस और बैंगलोर और मुंबई में अपार्टमेंट हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story