×

जूही परमार की जिंदगी में 25 जून होगा खास, श्रॉफ नाम का कुमकुम नहीं होगा उनके पास

suman
Published on: 10 Jun 2018 5:11 PM IST
जूही परमार की जिंदगी में 25 जून होगा खास, श्रॉफ नाम का कुमकुम नहीं होगा उनके पास
X

मुंबई: सीरियल 'कुमकुम' फेम एक्ट्रेस जूही परमार और श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सचिन श्रॉफ को लेकर खबर आई थी कि ये दोनों तलाक लेने वाले हैं। अब इनकी तलाक लेने की तारीख सामने आ गई हैं। जूही और सचिन की इस 25 जून से हमेशा के लिए राहें अलग हो जाएंगी। एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया कि जूही का गुस्सा मुझे बिल्कुल भी नहीं पसंद है।

ये क्या! इस वजह से यूजर्स ने शाहरुख को किया ट्रोल

वह काफी शॉर्ट-टेम्पर्ड है और मैं उससे एकदम अलग हूं। बता दें कि ये कपल काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहा था। जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान ही हुई थी।

मिशन एडमिशन: ये हैं लखनऊ के 5 टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

पहली मुलाकात के पांच महीने बाद ही दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं। 15 फरवरी साल 2009 में जूही और सचिन की शादी हुई थी। उनकी एक 5 साल की बेटी भी है। उसका नाम समायरा है।

suman

suman

Next Story