×

नोबेल 'द बुकसेलर' पर बनने वाली फिल्म में होगी जूलिया रॉबर्ट्स, इसमें होगा उनका लीड रोल

suman
Published on: 13 May 2017 11:44 AM IST
नोबेल द बुकसेलर पर बनने वाली फिल्म में होगी जूलिया रॉबर्ट्स, इसमें होगा उनका लीड रोल
X

लॉस एंजेलिस: एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स को सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास 'द बुकसेलर' पर बनने वाली फिल्म में देखा जाएगा। वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टल सिटी एंटरटेनमेंट ने केंथिया स्वांसन के उपन्यास पर फिल्म बनाने का फैसला लिया, जिसमें 1960 के दशक की एक महिला की कहानी बताई गई है।

आगे...

स्वांसन के उपन्यास 'द बुकसेलर' में बताई गई कहानी किटी मिलर की है, जो एक किताब की दुकान चलाती है। वह अपने सपनों में अपने जीवन के दूसरे पहलू को देखती है, जिसमें वह अपने प्रेमी से शादी करने वाली और प्यारे बच्चों की मां का जीवन जीने वाली महिला है। हालांकि, बाद में सपनों और असल जीवन के बीच फंसी केटी अपने वास्तविक और काल्पनिक जीवन के सच को ढूंढने लगती है।

आगे...

इस फिल्म में जूलिया के साथ-साथ लीसा गिलान और मारिसा येरेस गिल को भी देखा जाएगा। इस फिल्म के अलावा जूलिया को आगामी फिल्म 'वंडर विद ओवेन विल्सन' में देखा जाएगा।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story