TRENDING TAGS :
दुनिया में अब केवल 40 दिनों के मेहमान हैं ये दिग्गज एक्टर, इस गंभीर बीमारी से हैं परेशान
Junior Mehmood: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार जूनियर मेहमूद अब केवल 40 दिनों के मेहमान हैं। जी हां...एक्टर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
Junior Mehmood (Image Credit: Social Media)
Junior Mehmood: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक जूनियर मेहमूद ने अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता था। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते उन्होंने कई बड़े-बड़े एक्टर्स संग काम किया था। हालांकि, इन दिनों मेहमूद साहब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। जी हां...हाल ही में एक्टर जॉनी लीवर ने इस बात का खुलासा किया है कि जूनियर मेहमूद एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गए हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं जूनियर मेहमूद
दरअसल, पॉपुलर एक्टर जूनियर मेहमूद को पेट का कैंसर हो गया है। इस खबर की पुष्टि जॉनी लीवर ने की थी। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस उन्हें लगातार दुआएं दे रहे हैं। जॉनी लीवर ने उनकी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया है कि अब एक्टर के पास महज 40 दिनों का ही वक्त बचा है। बताया जा रहा है कि उन्हें अपनी बीमारी का पता अभी नवंबर में ही चला है।
केवल 40 दिनों के मेहमान हैं मेहमूद
वहीं, उनके खास दोस्त सलाम काजी ने भी इस बात पर मुहर लगाई है। उन्होंने बताया है कि इसी साल नवंबर में जूनियर को कैंसर का पता चला और इस वक्त वो इस गंभीर बीमारी के चौथे स्टेज पर हैं। इस बीमारी की असर उनके शरीर के कई अंगों पर पड़ा है। डॉक्टरों का कहना है कि अब उनके पास सिर्फ 40 दिनों का वक्त ही बचा है।
वायरल हुआ जूनियर मेहमूद का वीडियो
अब इस बीच सोशल मीडिया पर जूनियर मेहमूद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जॉनी लीवर अपने दोस्त जूनियर मेहमूद से मिलने पहुंचे हैं। वीडियो में जॉनी उनका हाथ पकड़े हैं और हिम्मत बंधा रहे हैं। यही नहीं, इतनी बड़ी परेशानी के बाद भी दोनों के चेहरे पर एक पॉजिटिव स्माइल है। खबरों की मानें, तो जूनियर मेहमूद को किसी तरह की कोई आर्थिक दिक्कत नहीं है।