×

Junior NTR Upcoming Movies: जूनियर वॉर 2 के बाद इन फिल्मों से मचाएंगे तहलका

Junior NTR Upcoming Movies: जूनियर एनटीआर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा चर्चा में वॉर 2 है.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 14 May 2024 5:16 PM IST (Updated on: 28 Sept 2024 1:51 PM IST)
Junior NTR Upcoming Movies
X

Junior NTR Upcoming Movies

Junior NTR Upcoming Movies: साउथ के जाने माने एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों बॉलीवुड फिल्म War 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर वो काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस फिल्म में Jr. NTR के साथ Hrithik Roshan भी स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। जूनियर एनटीआर व राम चरण की फिल्म RRR के बाद उनकी पॉपुलर्टी भारत समेत दुनियाभर में बढ़ गई हैं। अब दर्शकों को उनके अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। चलिए जानते हैं कि जूनियर एनटीआर की आने वाले समय में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म्स (Junior NTR Upcoming Movies)-

आरआरआर 2 मूवी (RRR 2 Movie)-

जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की फिल्म RRR की सफलता के बाद मेकर्स ने RRR के सीक्वल को लेकर अनॉउंसमेंट किया था। जिसका नाम RRR 2 रखा गया है। RRR 2 कब रिलीज होगी। अबतक इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की गई है।

बुची बाबू संग जूनियर एनटीआर की फिल्म (Jr. NTR Movie With Buchi Babu)-जूनियर एनटीआर को लेकर खबरें आ रही थी कि वो एक बार फिर बुची बाबू संग फिल्म करने वाले हैं। लेकिन इस फिल्म पर कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है।

देवरा मूवी (Devara Movie)-

जूनियर एनटीआर की इस साल देवारा फिल्म काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी सैफ अली खान ने शुरू कर दी है।

देवारा पार्ट 2 मूवी (Devara 2 Movie)-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा पार्ट 1 अभी रिलीज भी नहीं हुई है। तब तक मेकर्स ने देवारा 2 को लेकर भी अनॉउंसमेंट कर दिया है। ये फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

वॉर 2 मूवी (War 2 Movie)-

जूनियर एनटीआर इस समय वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आएंगे। वॉर 2 अगले साल 15 अगस्त 2025 तक रिलीज हो सकती है।

सुकुमार के साथ जूनियर एनटीआर की फिल्म (Jr. NTR Movie With Sukumar)-

जूनियर एनटीआर साउथ के डायरेक्टर सुकुमार संग एक फिल्म को लेकर चर्चा में रहे थे। इन दोनों को साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

जूनियर एनटीआर 31 मूवी (Jr. NTR 31 Movie)-

KGF फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म बनाने का फैसला लिया है। इस फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया है। Jr. NTR31 कब रिलीज होगी इसके बार में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है।

जूनियर एनटीआर त्रिविक्रम श्रीनिवास फिल्म (Jr. NTR Movie With Trivikram Movie)-

डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास व जूनियर एनटीआर के बीच भी एक फिल्म को लेकर चर्चा हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म को लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story