×

Justin Bieber Divorce: जस्टिन बीबर से तलाक ले रहीं हैली बीबर, जानिए क्या है वजह

Justin Bieber Divorce: जस्टिन बीबर और हैली बीबर जल्द ही तलाक ले सकते हैं, इनके तलाक की वजह भी सामने आ गई है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Feb 2025 1:30 PM IST
Justin Bieber Divorce: जस्टिन बीबर से तलाक ले रहीं हैली बीबर, जानिए क्या है वजह
X

Justin Bieber Hailey Bieber Divorce: पॉप स्टार जस्टिन बीबर अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में बनें रहते हैं, पिछले काफी समय से खबरें फैली हुईं हैं कि जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बीबर से तलाक ले रहें हैं, कई दिनों से जस्टिन और हैली की तलाक की खबरों को लेकर बज बना हुआ है, वहीं अब जाकर यह खबर कन्फर्म होती नजर आ रही है। दरअसल लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जस्टिन बीबर और हैली बीबर जल्द ही तलाक ले सकते हैं, इनके तलाक की वजह भी सामने आ गई है।

जस्टिन बीबर हैली बीबर तलाक (Justin Bieber And Hailey Bieber Divorce News)

जस्टिन बीबर और हैली बीबर के जीवन में पिछले साल ही खुशियों ने दस्तक दी थी, जी हां! हैली बीबर और जस्टिन बीबर ने पिछले साल अगस्त महीने में अपने बेबी बॉय का स्वागत किया था। जस्टिन और हैली का बेटा अभी एक साल का भी नहीं हुआ और इनके अलग होने की खबरें सामने आ गईं। कहा जा रहा है कि जस्टिन बीबर और हैली बीबर के बीच पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं है, इनके रिश्ते में दरारें आ गईं हैं, इसलिए अब कभी भी इनका तलाक हो सकता है।


जस्टिन ने और हैली बीबर के अलग होने की वजह भी सामने आ गई है, कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि जस्टिन बीबर को अब फिर नशे की आदत लग चुकी है, जब जस्टिन हैली से शादी कर रहे थे, उन्होंने हैली से वादा किया था कि अब अब कभी नशा नहीं करेंगे, लेकिन अब जस्टिन अपना वादा तोड़ चुके हैं, जस्टिन की मानसिक स्थिति और खराब हो गई है, इस वजह से हैली अब उनसे दूर रहना चाहती हैं, जो उनके बेटे के लिए अच्छा है। हैली अपने बेटे की सही परवरिश करना चाहती हैं, इस वजह से उन्होंने जस्टिन बीबर से अलग होने का फैसला लिया है। फिलहाल अभी तक जस्टिन या फिर हैली बीबर की तरफ से इस पर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story