×

PHOTOS:इंडिया आने से पहले बीबर ने की दुबई में पूल पार्टी, उनके साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल

suman
Published on: 10 May 2017 12:56 PM IST
PHOTOS:इंडिया आने से पहले बीबर ने की दुबई में पूल पार्टी, उनके साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल
X

मुंबई: पहली बार आज यानि 10 मई को मुंबई के पाटिल स्टेडियम में पॉप स्टार जस्टिन बीबर का लाइव कंसर्ट करने वाले हैं जिसका फैंस को बहुत इंतजार है। बीबर मुंबई पहुं चुके हैं। मुबंई पहुंचने से पहले बीबर ने दुबई में ब्रेक लिया। इस दौरान वो दुबई में मिस्ट्री गर्ल के साथ भी दिखें।

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...



जस्टिन अपने चौथे एल्बम ‘पर्पस’ के लिए ‘पर्पज वर्ल्ड टूर’ कर रहे हैं और 6 मई को अपने शो के सिलसिले में दुबई में थे। इंडिया आने से पहले दुबई की उनकी कुछ फोटो आई हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.।ये फोटोज जस्टिन के फैंस ने ट्विटर पर डाली है। आप देख सकते हैं कि एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जस्टिन हैंगआउट कर रहे हैं।

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...



जब जस्टिन दुबई में थे उस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं बता दें कि फैंस के साथ-साथ जस्टिन भी इस शो के लिए एक्साइटेड हैं। जस्टिन ने कल ट्वीट किया, ‘दुबई का शो शानदार था, अगला पड़ाव इंडिया है. क्या आप तैयार हैं? बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है।

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...

और मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है। इसके साथ ही 1200 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की भी तैनाती की गई।

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...

बीबर के इस दौरे पर उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को दी गई है।मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर जस्टिन के साथ शेरा भी दिखे।

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...

आगे देखें जस्टिन के कुछ फोटोज और वीडियो...





suman

suman

Next Story