×

OH REALLY: जस्टिन बीबर के लिए सलमान को छोड़ दिया इस खास ने उनका साथ

suman
Published on: 6 May 2017 1:12 PM IST
OH REALLY: जस्टिन बीबर के लिए सलमान को छोड़ दिया इस खास ने उनका साथ
X

मुंबई: जब बात सलमान खान से जुड़ी हो तो उसको खबरों में रहने का पूरा हक है और उस पर गॉसिप होना भी लाजिमी है। सलमान ही नहीं उनसे जुड़ी हर चीज की डिमांड वर्ल्ड वाइल्ड है। अब देख लीजिएपॉप स्टार जस्टिन बीबर इंडिया में परफॉर्म करने वाले हैं । तो इसमें भी सलमान का जुड़ना जरुरी है।

आगे....मतलब ये है कि सलमान के बॉडीगार्ड शेरा को पॉप स्टार जस्टिन बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जस्टिन पर्पज वर्ल्ड टूर के लिए इंडिया आ रहे हैं। शेरा को सलमान का 20 सालों के दौरान सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड माना गया है। उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। खबरोें के अनुसार वह इस महीने इंडिया आ रहे जस्टिन बीबर की सुरक्षा-व्यवस्था की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखेंगे।

आगे....

इससे पहले वह विल स्मिथ, जैकी चैन और कानू रीव्स जैसे इंटरनेशनल स्टार्स की सुरक्षा-की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं। सलमान खुद ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके सिंगर की मेजबानी कर सकते हैं, वह अपने म्यूजिक लिए 8 मई को आ रहे हैं। कार्यक्रम व्हाइट फॉक्स इंडिया की ओर से 10 मई को किया जाएगा।



suman

suman

Next Story