×

ब्राजीलियाई सिंगर एनिटा के साथ काम करेंगे जस्टिन बीबर, मचाएंगे धूम

By
Published on: 27 Jun 2017 3:14 PM IST
ब्राजीलियाई सिंगर एनिटा के साथ काम करेंगे जस्टिन बीबर, मचाएंगे धूम
X

एंजेलिस: कनाडा के गायक जस्टिन बीबर एक नए गाने पर ब्राजील की गायिका एनिटा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि दोनों एक नए गाने पर काम करेंगे या एनिटा के एकल हिट गाने 'पैराडिन्हा' के रीमिक्स पर काम करेंगे।

बीबर ने हाल ही में लुईस फोंसे और डैडी यांकी के लैटिन गीत 'डेस्पैसिटो' के रीमिक्स से दुनियाभर में धूम मचाई।

वहीं, 24 वर्षीय एनिटा ने 'स्विच' गाने पर इग्गी अजेलिया को सहयोग दिया।

जस्टिन ने इस साल कई हिट गानों पर कई संगीतकारों को साथ सहयोग किया है।



Next Story