×

'काबिल' होगी पाकिस्तान में रिलीज, स्क्रीनिंग के लिए NOC जारी, 'रईस' को अभी करना होगा इंतजार

suman
Published on: 27 Jan 2017 12:13 PM IST
काबिल होगी पाकिस्तान में रिलीज, स्क्रीनिंग के लिए NOC जारी, रईस को अभी करना होगा इंतजार
X

कराची: बॉलीवुड फिल्म काबिल की स्क्रीनिंग के लिए पाकिस्तान ने अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किया है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान की सरकार की ओर से बॉलीवुड की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने के 4 महीने बाद वहां इस वीक कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज होगी।

पीटीआई भाषा की ओर से मिली खबर के अनुसार अभी भी शाहरूख खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस एनओसी जारी किये जाने का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा, हम एक बार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन सेंसर बोर्ड से मंजूरी प्रमाणपत्र मिल जाने के बाद शुक्रवार को काबिल को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्मों की स्क्रीनिंग को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा गठित एक समिति की सिफारिश पर सरकार ने काबिल के लिए एनओसी जारी किया था। इस संबंध में समिति ने इस सप्ताह प्रधानमंत्री के सचिवालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी।



suman

suman

Next Story