×

Kabir Kabeezy Singh कौन थे, जिनका 39 साल की उम्र में हुआ निधन, भारत का किया नाम रोशन

Who was Kabir Kabeezy Singh Death News: अमेरिकाज गॉट टैलेंट के कॉमेडियन कबीर कबीजी सिंह का निधन 39 साल की उम्र में हो गया है, चलिए जानते हैं इनके बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 7 Dec 2024 10:05 AM IST
Kabir Kabeezy Singh Death News
X

Who was Kabir Kabeezy Singh

Kabir Kabeezy Singh Death News: मशहूर कॉमेडियन और अमेरिका गॉट टैलेंट के सेमी फाइनल तक पहुंच कर अपनी एक अलग पहचान देश-दुनिया में बनाई थी। Kabir Kabeezy Singh का 39 की उम्र में निधन हो गया है। कबीर कबीजी के निधन की खबरें आने के बाद उनके प्रशंसक और उनके करीबियों को बहुत ठेस पहुँचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kabir Kabeezy Singh का निधन सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। Kabir Kabeezy Singh के अचानक मौत की वजह से सभी लोग हैरान है। तो वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। उनके एक दोस्त ने बताया कि उनकी मृत्यु नींद में शांतिपूर्वक हो गई है।

कबीर कबीजी सिंह कौन थे (Who was Kabir Kabeezy Singh In Hindi)-

TMZ के रिपोर्ट के अनुसार कबीर कबीजी सिंह का सैन फ्रांसिस्कों खाड़ी क्षेत्र में निधन हो गया है। फैमिली गाय में अपनी भूमिका के लिए मशहूर कॉमेडियन कबीर कबीजी सिंह (Kabir Kabeezy Singh) ने 2021 में अमेरिकाज गॉट टैलेंट में प्रमुखता हासिल की, जहाँ वह एलिमिनेट होने से पहले सेमीफाइनल तक पहुँचे। उस सीजन में जादूगर डस्टिन टेवेला ने अंत में जीत हासिल की थी।

कबीर कबीजी सिंह के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त जेरेमी करी के पोस्ट से पता चली है। जेरेमी करी ने गुरूवार को यानि 5 दिसंबर को फेसबुक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसमें दोनों की एक साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर के साथ एक भावपूर्ण पोस्ट था। करी ने एक पोस्ट में लिखा- उनकी नींद में शांतिपूर्क मृत्यु हो गई और यह मेरे द्वारा पोस्ट की गई सबसे विनाशकारी पोस्ट है। शनिवार 14 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे हेवर्ड में चैपल ऑफ द चाइम्स में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। कृपया उनके परिवार और मंगेतर को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखे.. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ भाई,

रिपोर्ट के अनुसार कबीर कबीजी की मृत्यु के बारे में उनकी मंगेतर (Kabir Kabeezy Singh Gf) ने बताया है। वो स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे थे। तो वहीं पुलिस ने उनकी मृत्यु को प्राकृतिक मान लिया है। लेकिन इसके बावजूद भी जांच जारी है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story