×

OMG: रणवीर को काफी पसंद करता है यह डायरेक्टर, जानिए क्या है इसकी वजह?

By
Published on: 12 Oct 2017 3:52 PM IST
OMG: रणवीर को काफी पसंद करता है यह डायरेक्टर, जानिए क्या है इसकी वजह?
X

मुंबई: फिल्म '1983' में रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि वह वास्तव में अभिनेता को बहुत पंसद करते हैं।

कबीर 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने की कहानी को पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार हैं। इसमें रणवीर तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ पर करणी सेना की धमकी, PVR को कहा नहीं दिखाएं फिल्म

कबीर बुधवार को मिस दीवा ग्रैंड फिनाले में बतौर जज शामिल हुए और उनसे इस गौरवपूर्ण कहानी का निर्देशन करने की भावना के बारे में पूछा गया।

इस पर कबीर ने कहा, "'1983' मेरे लिए बेहद खास फिल्म है। मुझे लगता है कि यह एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, मैं फिल्में बनाना जारी रखूंगा, लेकिन आपके पास कुछ प्रोजेक्ट ऐसे आते हैं, जो एक फिल्म और हमारे निजी करियर से कहीं बढ़कर होते हैं और '1983' इसी तरह का प्रोजेक्ट है।"

यह भी पढ़ें: आरुषि हत्याकांड: कोर्ट का फैसला सुनते ही फफककर रो पड़े तलवार दंपति

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के ट्रेलर के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में फिल्म का ट्रेलर और रणवीर का लुक पंसद आया। मैं वास्तव में उन्हें (रणवीर) बेहद पसंद करता हूं और मैं अपनी अगली फिल्म उनके साथ कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें: खली पर बनने वाली है बायोपिक, रणवीर, सुशांत या फरहान कौन है दावेदार?

कबीर ने कहा कि 'पद्मावती' का ट्रेलर बेहद शानदार है और इसकी कहानी भी दिलचस्प मालूम पड़ रही है।

-आईएएनएस



Next Story