×

कादर खान को इन दिनों घुटनों के दर्द ने कर रखा है परेशान, इलाज करवाने गए कनाडा

suman
Published on: 1 March 2017 6:59 AM GMT
कादर खान को इन दिनों घुटनों के दर्द ने कर रखा है परेशान, इलाज करवाने गए कनाडा
X

मुंबई: कॉमेडी किंग और गोविंदा के जोड़ीदार कादर खान अपने घुटनों का इलाज करवाने के लिए कनाडा गए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही कादर ने अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन ऑपरेशन सही नहीं होने की वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गई।

आगे...

एक्टर शक्ति कपूर ने इसकी जानकारी दी है। दर खान के बड़े बेटे कनाडा में ही रहते हैं। कादर खान पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। शक्ति ने बताया कि कादर व्हील चेयर पर हैं। शक्ति ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए ये भी कहा कि वो बीते 2-3 दिन से कादर से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

आगे...

खबरों के अनुसार अक्टूबर 2015 में कादर खान अपने इलाज के लिए हरिद्वार में बाबा रामदेव के आश्रम भी गए थे। बता दें कि कादर खान और शक्ति कपूर अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है। कादर की बॉलीवुड में पहचान ना सिर्फ एक एक्टर के तौर पर बल्कि शानदार डायलॉग राइटर के रुप में भी है। कादर खान ने बिग बी अमिताभ की ‘अग्निपथ’ और ‘कुली’ जैसी हिट फिल्मों के लिए भी डायलॉग लिखे हैं।

suman

suman

Next Story