×

PM मोदी से जन्मदिन की बधाई मिलने से कैलाश खेर खुश, यूं जताई अपनी ख़ुशी

By
Published on: 9 July 2017 3:39 PM IST
PM मोदी से जन्मदिन की बधाई मिलने से कैलाश खेर खुश, यूं जताई अपनी ख़ुशी
X

मुंबई: गायक व संगीतकार कैलाश खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वरा उन्हें उनके 44वें जन्मदिन की बधाई देने से बेहद खुश और रोमांचित हैं।

कैलाश 7 जुलाई को 44 साल के हो गए और इस मौके पर उन्होंने पिछले साल के अपने सिंगल 'भोले चले' का वीडियो लांच किया।

'सैंया' गाने के गायक ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर नरेंद्र मोदी द्वारा साइन ग्रीटिंग कार्ड की तस्वीर को साझा किया।

कार्ड पर लिखा था, "डियर कैलाश, ईश्वर आपको खुशी और समृद्धि प्रदान करे! आपको जन्मदिन की बधाई।"

रोमांचित गायक ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारे लाखों शुभचिंतकों के बीच..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मुझे जन्मदिन और हमारे नए वीडियो 'भोले चले' के लांच की बधाई दी। आप के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बेहद धन्यवाद।"



Next Story