×

जानिए कैसे इस हीरोइन की चोट ने फिल्मी सीन को बनाया रोमांटिक

shalini
Published on: 24 May 2016 4:42 AM
जानिए कैसे इस हीरोइन की चोट ने फिल्मी सीन को बनाया रोमांटिक
X

लखनऊ: जरा सोचिए कि फिल्‍म का सबसे खास सीन शूट हो रहा हो। लोकेशन भी काफी अच्‍छी हो। और तभी अचानक हीरोइन को गहरी चोट लग जाए। नहीं, नहीं ये उस फिल्‍म के सीन का हिस्‍सा नहीं है। दरअसल कुछ यूं हुआ कि मलेशिया में आगामी रोमांटिक फिल्‍म दो लफ्जों की कहानी की शूटिंग के दौरान काजल अग्रवाल के पैर में चोट लग गई। इस फिल्‍म में काजल अंधी का रोल निभा रही हैं।

जब चोट बन गई रोमांटिक स्क्रिप्‍ट का हिस्‍सा

-कहा जा रहा है कि इस सीन को पोस्‍टपोन नहीं किया जा सकता था।

-काजल के पैर में चोट गहरी लगी हुई थी।

-मलेशिया में शूटिंग के ही दौरान डायरेक्‍टर के दिमाग में काजल की चोट को फिल्‍म का हिस्‍सा बनाने का आइडिया आया।

kajal agarwal and randeep सीन को कुछ यूं बनाया गया रोमांटिक

-बस फिर क्‍या था, रणदीप और काजल के लिए एक रोमांटिक सीन लिखा गया।

-अचानक लिखे गए इस सीन में काजल के लिए उनकी चोट वरदान बन गई।

-देखने में यह सीन काफी रोमांटिक लगा, इस तरह सीन भी पूरा हो गया।

दर्द के बावजूद काजल ने पूरा किया शूट

-डायरेक्‍टर का कहना है कि इस सीन के दौरान काजल के पैर में जबरदस्‍त दर्द हो रहा था।

-इसके बावजूद काजल ने हिम्‍मत दिखाते हुए इस शूट को काफी बेहतरीन तरीके से पूरा किया।

-बता दें कि काजल अग्रवाल और रणदीप हुड्डा की आगाती रोमांटिक फिल्‍म दो लफ्जों की कहानी 10 जून, 2016 को रिलीज होगी।



shalini

shalini

Next Story