×

Kajal Raghwani Ki Shaadi: काजल राघवानी की हो गई शादी, देखिए कौन है दूल्हा, वीडियो हो रहा वायरल

Kajal Raghwani Ki Shaadi : काजल राघवानी का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आइए फिर आपको भी काजल राघवानी का वेडिंग वीडियो दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 26 Oct 2024 11:04 AM IST
Kajal Raghwani Ki Shaadi
X

 Kajal Raghwani Ki Shaadi 

Kajal Raghwani Ki Shaadi Ka Video: भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी भोजपुरी की दुनिया की बेहतरीन अदाकारा मानी जाती हैं, आज के समय में उनकी गिनती भोजपुरी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में होती है। जी हां! काजल राघवानी का नाम अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी से भी जुड़ा रहता है, साथ ही उनकी शादी की चर्चाएं भी अक्सर होती रहती है, वहीं अब जो खबर आई है, उसे सुन काजल राघवानी के फैंस शॉक्ड होने वाले है, जी हां! क्योंकि काजल राघवानी का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आइए फिर आपको भी काजल राघवानी का वेडिंग वीडियो दिखाते हैं।

काजल राघवानी बनीं दुल्हनिया (Kajal Raghwani Ki Shaadi Photos)

काजल राघवानी की डेटिंग (Kajal Raghwani Dating) की अफवाहें अब तक कई बार उड़ चुकीं हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, कहा तो यह भी जाता है कि दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी थे, लेकिन फिर इनके बीच लड़ाई हो गई। अब तो Khesari Lal Yadav और Kajal Raghwani एक-दूसरे से बात भी नहीं करते। वहीं अब काजल राघवानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे शादी के मंडप में दुल्हन बनीं नजर आ रहीं हैं।


काजल राघवानी ने खुद अपनी शादी का वीडियो (Kajal Raghwani Hot Video) शेयर किया है, जिसमें वे दुल्हनिया बनीं अपने दुल्हे राजा संग शादी की रस्में करते दिख रहीं हैं। काजल राघवानी के इस वीडियो को देख उनके कुछ फैंस समझ बैठे हैं कि एक्ट्रेस ने सच में शादी कर ली है, और उन्हें बधाई भी देने लगे हैं। यहां देखें वीडियो -

क्या है इस वीडियो का सच (Kajal Raghwani Viral Video)

काजल राघवानी के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहें हैं, वहीं यदि हम आपको इस वीडियो का सच बताएं तो ये वीडियो काजल राघवानी की आने वाली फिल्म की शूटिंग के सेट का है, जहां काजल राघवानी की शादी की शूटिंग की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए काजल राघवानी ने लिखा, "हे भगवान! एक और शादी।" यानी कि Kajal Raghwani का ये वीडियो उनकी रियल शादी का नहीं, बल्कि शूटिंग के सेट का है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story