×

काजोल ने करण के साथ काम करने को लेकर कह दी ये बात, जो सुन ना पाएं आपके कान

suman
Published on: 27 July 2017 10:57 AM IST
काजोल ने करण के साथ काम करने को लेकर कह दी ये बात, जो सुन ना पाएं आपके कान
X

मुंबई : बॉलीवुड की फेमस चुलबुली एक्ट्रेस काजोल और करण जौहर की दोस्ती किसी जमाने में बहुत अच्छी थी। दोनों ने साथ काम कर कुछ कुछ होता है और माई नेम इज खान जैसी सुपरिहट फिल्में भी दीं। लेकिन अब करण के बारे में बात करने से भी काजोल परहेज करती हैं। काजोल ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि करण के साथ काम करने की गुंजाइश नहीं के बराबर है। अपनी आत्मकथा में करण ने कहा था कि काजोल के साथ करीब 25 साल की उनकी दोस्ती ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ फिल्मों की रिलीज से पहले ही टूट गई थी।

आगे...

गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और अजय की फिल्म ‘शिवाय’ पिछले साल दीपावली के दिन ही रिलीज हुई थी, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था। करण ने लिखा कि अजय ने फिल्मों की रिलीज से पहले उनके बारे में ‘भद्दी’ बातें कही थीं, और तभी उन्होंने तय कर लिया था कि ‘चाहे कुछ भी जाए, अब वह (काजोल) मेरी जिंदगी से बाहर है।

आगे...

काजोल ने एक साक्षात्कार में कहा था कि यदि आप अपने साथ काम करने वालों के साथ सहज नहीं हैं, यदि आप उनसे बात नहीं कर सकते….मेरा मानना है कि संवाद लोगों के साथ काम करने का एक अहम पहलू है, यदि आप उनसे बात नहीं करेंगे तो आप उनके साथ काम नहीं कर सकते।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह करण के साथ काम करना चाहेंगी, इस पर काजोल ने कहा, ‘‘मैं इसे इस तरह बताती हूं, मैं इस बाबत किसी सवाल का जवाब नहीं दे रही। यदि मेरा कोई दोस्त मुझे किसी फिल्म की पेशकश करे तो निश्चित तौर पर मैं उसे करूंगी।

आगे...

सौंदर्या रजनीकांत के निर्देशन तले बनने वाली फिल्म ‘वीआईपी 2’ में 42 साल की काजोल अभिनेता धनुष के साथ नजर आने वाली हैं। यह उनकी दूसरी तमिल फिल्म होगी।



suman

suman

Next Story