×

खास कैंपेन के लिए PM मोदी से मिलीं काजोल, कहा- वो देते हैं अच्छी टिप्स

By
Published on: 18 May 2016 9:31 PM IST
खास कैंपेन के लिए PM मोदी से मिलीं काजोल, कहा- वो देते हैं अच्छी टिप्स
X

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। काजोल ने पीएम मोदी से हिंदुस्तान यूनिलीवर लाइफबॉय ‘हेल्प अ चाइल्ड रीच 5’ कैंपेन के बारे में चर्चा कर इस कैंपेन की खूबियां बताई।

बता दें, कि काजोल हिंदुस्तान यूनिलीवर लाइफबॉय ‘हेल्प अ चाइल्ड रीच 5’ कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस कैंपेन का मकसद दुनियाभर में अच्छी तरह से हाथ धोने की आदत के महत्व को बताना है।

काजोल ने कहा

-काजोल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ही बेस्ट पर्सन हैं जो इस पर अच्छी टिप्स दे सकते हैं।

-उन्होंने कहा कि पीएम से मुलाकात कर इस कैंपेन के बारे में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

-उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं समाज में बच्चों की मृत्यु दर में कमी आए।

-काजोल ने पीएम मोदी से मुलाकात होने की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी।



Next Story