×

प्यार,धोखा व बदले की दास्तां बयां करती है 'कलंक','टीजर में दिखा पीरियड ड्रामा की झलक

suman
Published on: 12 March 2019 3:26 PM IST
प्यार,धोखा व बदले की दास्तां बयां करती है कलंक,टीजर में दिखा पीरियड ड्रामा की झलक
X

जयपुर: संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक का टीज़र जारी कर दिया गया है , ये एक पीरियड ड्रामा है और सबसे बड़ा आकर्षण संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का साथ है।

बता दें कि करण जौहर के पिता यश जौहर ने लगभग 15 साल पहले इस फिल्म की परिकल्पना की थी, जिसे अब जाकर करन जौहर फिल्म का रूप दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन ने किया है lफिल्म की कहानी राजा-रजवाड़ों और उनकी रियासतों की है l करण जौहर ने उसे भव्यता का जामा पहनाया है । उनकी कहानी में हमेशा प्यार होता है और वो यहां भी है लेकिन रिश्तों के कांफिक्ट्स भी हैं l 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं झुकाना पडा है ', जैसे डायलॉग आपको फिल्म की कहानी समझने में आसान बना सकते हैं ।-आदित्‍य रॉय कपूर दूल्‍हे के ल‍िबास में और आलिया दुल्‍हन के ल‍िबास में द‍िखती हैं लेकिन आदित्‍य बेबस नजर आते हैं। वहीं संजय दत्‍त अकेलेपन में जीते द‍िखाई दे रहे हैं। सभी किरदार अपने अपने लुक में परफेक्‍ट नजर आए हैं। कुछ मिनट पहले जारी हुए टीजर को लगातार लाइक्स और कमेंट म‍िल रहे हैं। फिल्म में आलिया और वरुण के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। बता दें कि पिछले दिनों इस फिल्म से सभी एक्टर्स के लुक को आउट किये गए थे। फिल्म में संजय दत्त बलराज चौधरी की भूमिका निभा रहे हैं जबिक माधुरी बहार बेगम का किरदार में दिखाई देंगी।टीजर में सोनाक्षी और आलिया बेहद अलग लुक में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में सोनाक्षी सत्या की भूमिका में दिखाई देंगी वहीं आलिया रूप के किरदार में नजर आएंगी। करण जौहर ने इस फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था। वहीं पिछले दिनों इस फिल्म के रिलीज डेट को भी बदल दी है। पहले इस फिल्म को 19 मार्च को रिलीज किया जा रहा था लेकिन अब इसे 17 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।



suman

suman

Next Story