×

Kalki 2898 AD Collection Day 2: कल्कि 2898 एडी की दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2: प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD ने दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 28 Jun 2024 5:30 PM IST (Updated on: 1 July 2024 10:47 AM IST)
Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 2
X

Kalki 2898 AD Collection Day 2

Kalki 2898 AD Collection Day 2: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन की फिल्म Kalki 2898 AD का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी भारतीय महाकाव्यों पर आधारित हैं। जिसमें भगवान विष्णु के भविष्य के अवतार कल्कि भगवान की कहानी को दर्शाया गया है। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म हैं। फिल्म में एक्शन व एडवंचर भर-भरकर देखने को मिला है। तो वहीं फिल्म Kalki 2898 AD में दर्शकों को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन और कमल हासन के किरदार ने प्रभावित किया है। फिल्म Kalki 2898 AD को पॉजिटिव व निगेटिव दोनों प्रकार के रिव्यू मिले हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म Kalki 2898 AD दूसरे दिन कितने करोड़ तक का कलेक्शन किया है।

कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2)-

कल्कि 2898 एडी के पहले दिन (Kalki 2898 AD Day 1 Collection) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बता करें तो अभी तक फिल्म Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानि गुरूवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं। और अभी तक फिल्म ने 27.5 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 1) का आकड़ा पार कर लिया है। कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Movie) कुल 5 भाषाओं में रिलीज हुई है।

कल्कि 2898 एडी ने सभी भाषाओं में दूसरे दिन यानि शुक्रवार को लभगभ 23 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 2) का आकड़ा पार कर लिया है। आने वाले दिनों में Kalki 2898 AD के कलेक्शन में और ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है।

कल्कि 2898 एडी वर्ल्ड वाइड कलेक्शन डे 2 ( Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 2)-

Kalki 2898 AD के टिकट बिक्री को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड लेवल पर जैसी की उम्मीदे की जा रही थी। उन उम्मीदों पर खरी उतरते हुए पहले दिन Kalki 2898 AD ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 300 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल बजट 600 करोड़ के करीब है। फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए कह सकते हैं कि पहले हफ्ते ही फिल्म बजट के इतना कमाई कर लेगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story