×

Kalki 2898 AD Deepika Padukone: कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण ने इस रोल के लिए ली इतनी मोटी रकम

Kalki 2898 AD Deepika Padukone Role & Fees: कल्कि 2898एडी में दीपिका पादुकोण का क्या किरदार होगा इसपर से भी पर्दा उठ चुका हैं, चलिए जानते हैं, ताजा अपडेट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 22 April 2024 3:21 PM IST (Updated on: 27 April 2024 11:31 AM IST)
Kalki 2898 AD Deepika Padukone: कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण ने इस रोल के लिए ली इतनी मोटी रकम
X

Kalki 2898 AD Deepika Padukone Role & Fees: नाग अश्विन की कल्कि 2898एडी (Kalki 2898 AD) इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में Amitabh Bachchan, Prabhas, Kamal Hasan व Deepika Padukone मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म कल्कि 2898एडी में कल अमिताभ बच्चन की एक झलक दिखाई गई। जिसमें अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे है। अमिताभ बच्चन का किरदार इतना ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने वाला था। कि जबसे अमिताभ बच्चन का ये लुक सामने आया है। तबसे हर तरफ अमिताभ बच्चन के इस लुक के इस चर्चे हो रहे हैं। और दर्शकों को फिल्म के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन आज हम आपको फिल्म में दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं, कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898एडी (Kalki 2898 AD) में किस किरदार में नजर आएंगी।

कल्कि 2898एडी में दीपिका पादुकोण का रोल क्या हैं (Kalki 2898AD Deepika Padukone Role)-

नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898एडी (Kalki 2898 AD Cast) में कमल हसन, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, प्रभास व दिशा पटानी मुख्य किरदार में हैं। ये इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक हैं। अमिताभ बच्चन के बाद अब दर्शक ये जानना चाहते हैं कि फिल्म में Deepika Padukone का किरदार क्या होगा।

बता दे कि कल्कि 2898-एडी में दीपिका पादुकोण पद्या (Kalki 2898 AD Deepika Padukone Role) के किरदार में नजर आएंगी। पद्या माता लक्ष्मी का ही दूसरा नाम हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण प्रभास (Kalki 2898 AD Prabhas Role) की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। जिसमें प्रभास भगवान विष्णु के किरदार क्लकि की भूमिका निभाएंगे। दीपिका पादुकोण के अंदर माता लक्ष्मी के सभी दिव्य गुणों को दर्शाया जाएगा।

कल्कि 2898एडी के लिए दीपिका पादुकोण ने कितनी फीस ली (Kalki 2898 AD Deepika Padukone Fees)-

कल्कि 2898एडी एक भारी बजट वाली फिल्म बताई जा रही हैं। फिल्म का पूरा बजट 600 करोड़ (Kalki 2898 AD Budget) से ज्यादा हैं। तो वहीं इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने 20 करोड़ (Kalki 2898 AD Deepika Padukone Fees) तक फीस ली हैं।

कल्कि 2898एडी कब रिलीज होगी (Kalki 2898 AD Release Date)-

कल्कि 2898एडी पहले 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इसके रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया हैं। खबरो कि माने तो कल्कि 2898एडी मई के आखिरी हफ्ते या जून में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं। लेकिन मेकर्स ने अभी तक कल्कि 2898एडी के नए रिलीज डेट के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story