×

Kalki 2898 AD Story: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में महाभारत से लेकर फ्यूचर तक की कहानी

Kalki 2898 AD Story: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की कहानी 6000 साल की कहानी को दर्शाती है, जिसे पूरी तरह से इंडियन टच देने की कोशिश की गई है....

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 28 Feb 2024 11:03 AM IST (Updated on: 18 April 2024 11:17 AM IST)
Kalki 2898 AD Story: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में महाभारत से लेकर फ्यूचर तक की कहानी
X

Kalki 2898 AD Release Date: प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD'(Kalki 2898 AD Movie) 9 मई, 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म का नाम ऐसा हैं, कि इसकी चर्चा हर जगह की जा रही है। ‘कल्कि 2898 AD’ को भारत में बनी सबसे बड़ी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा को बदलकर रख देगी।

Kalki 2898 AD Cast-

कल्कि 2898 AD' (Kalki 2898 AD Movie) में प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम किरदार के रूप में नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म को डायरेक्ट Nag Ashwin ने किया है। तो वहीं ‘कल्कि 2898AD’ (Kalki 2898 AD Movie) में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, राणा दग्गूबाती, NTR जूनियर, नानी, मृणाल ठाकुर और एस.एस. राजमौली भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं।

Kalki 2898 AD Trailer-


फिल्म Kalki 2898 AD का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया है। सूत्रों कि माने तो फिल्म Kalki 2898 AD का ट्रेलर फिल्म रिलीज होने के एक महीने पहले जारी किया जाएगा। मेकर्स द्वारा ट्रेलर्स को लेकर अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रो कि माने तो कल्कि 2898 AD' को नौ पार्ट्स में बनाया जा सकता है। यानी इस सीरीज में 9 फिल्में आ सकती हैं। लेकिन ये प्रभास वाली फिल्म की सीक्वल नहीं होंगी। इस यूनिवर्स के अलग-अलग किरदारों पर स्पिन-ऑफ फिल्में बनाई जाएंगी। बता दे कि मेकर्स अभी पूरी तरह से इस प्लान को लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं। उनका मानना है कि Kalki 2898 AD को अगर अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो उसके बाद ही वो कोई फैसला ले पाएंगे। आखिरकार इतने बड़े बजट की फ्रैंचाइजी खड़ी करने के लिए मार्केट तो देखना ही पड़ेगा।

Kalki 2898 AD Story-

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Movie) के डायरेक्टर नाग अश्विन और प्रोड्यूस राणा दग्गुबती ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कहानी पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 AD में खत्म होती है। ये फिल्म 6000 हजार सालों के बीच घूमती है। हमने जो दुनिया बनाई है, वो ये सोचते हुए बनाई है कि वो कैसी होंगी। उनकी कोशिश ये थी कि जो स्क्रीन पर दर्शकों को दिखाई दे, वो इंडियन ही लगे ना कि हॉलीवुड फिल्म की नकल। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'ब्लेड रनर' का उदाहरण दिया है।

उन्होंने बताया कि- "2898 AD से 6000 साल पीछे 3102 BC है। जब माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण के अंतिम अवतार चले गये थे।" नाग अश्विन ने ये भी बताया कि फिल्म को बनाने में उन्होंने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रयोग नहीं किया है। ओपन एआई सोरा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक तो फिल्म में इसका प्रयोग नहीं किया गया है। रिलीज के बाद जरूर ट्राई करेंगे।

Kalki 2898 AD Budget-

इस फिल्म (Kalki 2898 AD Movie) का बजट 600 करोड़ रुपए तक बताया जा रहा है। हो भी क्यो नहीं फिल्म ्में इतने बड़े-बड़े अभिनेता जो मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।

Kalki 2898 AD Box Office Collection -

प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बाहुबली के बाद प्रभास की ये फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। फिल्म का नाम और स्टोरी काफी अलग होने की वजह से दर्शको को फिल्म के रिलीज का इंतजार है। जिस तरह से फिल्म को लेकर लोगो में उत्सुकता देखी जा रही है। यही कहा जा सकता है कि फिल्म रिलीज होते है पहले हफ्ते 100 करोड़ का आकड़ा पार कर जाएगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story