×

Ta Takkara Song : क्लकि 2898 एडी का गाना Ta Takkara सुन हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Kalki 2898 AD Ta Takkara Song : प्रभास व दिशा पटानी पर आजमाया गया कल्कि 2898 एडी का गाना Ta Takkara रिलीज हो चुका है और दर्शकों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 29 Jun 2024 12:44 PM IST (Updated on: 29 Jun 2024 12:54 PM IST)
Prabhas Movie Kalki 2898 AD Ta Takkara Song Out
X

Kalki 2898 AD Ta Takkara Song Out

Kalki 2898 AD Ta Takkara Song Out: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी भले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हो। और जमकर पैसे छाप रही हो लेकिन अभी भी मेकर्स कल्कि 2898 एडी को लेकर दर्शकों को सरप्राइज देना बंद नहीं कर रहे हैं। आज प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का दूसरा गाना Ta Takkara रिलीज कर दिया गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है।

कल्कि 2898 एडी ता टक्कारा गाना हुआ रिलीज (Kalki 2898 AD Ta Takkara Song Out In Hindi)-


प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी की फिल्म Kalki 2898 AD का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल Ta Takkara है। कल्कि 2898 एडी का दूसरा गाना Ta Takkara दिशा पटानी और प्रभास के ऊपर फिल्माया गया है। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है। इस गाने में प्रकृतिक को काफी बेहतरीन तरीके से दृशाया गया है। गाने का हर एक सीन काफी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है।

Kalki 2898 AD का Ta Takkara Song एक डांस नंबर है। जो कॉम्प्लेक्स नामक एक काल्पनिक दुनिया पर आधारित है। इसमें प्रभास और दिशा पटानी हैं, जिन्होंने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई है। इसमें कुछ सरप्राइज कैमियो भी देखने को मिला है। इस गाने को Sanjith Hegde, Dheee, Santhosh Narayanan ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स को Ramajogayya Sastry ने लिखा है।

कल्कि 2898 एडी जोकि भविष्य पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्म है। Kalki 2898 AD में सस्वरा चटर्जी, अन्ना बेन, शोभना, पसुपथी और राजेंद्र प्रसाद ने सहायक भूमिकाएँ निभाईं। अश्विनी दत्त ने वैजयंती मूवीज़ के तहत इस वीएफएक्स-भारी प्रोजेक्ट को वित्तपोषित किया। संतोष नारायणन ने धुनों की रचना की।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story