×

Kalki 2898 AD Update: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का Theme Music हुआ ऑउट

Kalki 2898 AD Bujji Theme Music: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास की कार Bujji का Theme Music रिलीज कर दिया गया है, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 May 2024 11:06 AM GMT (Updated on: 27 May 2024 11:16 AM GMT)
Prabhas Movie Kalki 2898 AD Bujji Theme Music
X

Kalki 2898 AD Bujji Theme Music 

Kalki 2898 AD Update: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इस साल की सबसे चर्चित फिल्म हैं। और हर रोज फिल्म से जुड़े ताजा अपडेट आते रहते हैं। इस समय प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को लेकर एक और ताजा अपडेट आया है। प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का आज म्यूजिक थीम जारी कर दिया गया है। जैसा कि सभी को पता है कि कुछ समय पहले ही प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की रोबोटिक कार यानि कल्कि 2898 एडी में प्रभास के सबसे अच्छे दोस्त Bujji के बारे में अनॉउंसमेंट किया गया था। अब जाकर प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD में प्रभास की कार Bujji का थीम म्यूजिक (Bujji Theme Music) आज रिलीज कर दिया गया है।

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी बुज्जी थीम म्यूजिक (Prabhas Movie Kalki 2898 AD Bujji Theme Music)-

कल्कि 2898 एडी की जैसे-जैसे रिलीज डेट सामने आ रही है। वैसे-वैसे मेकर्स फिल्म से संबंधित कोई ना कोई झलक दर्शकों को दिखाकर उनके उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। कुछ समय पहले ही Kalki 2898 AD में प्रभास के किरदार भैरवा के सबसे अच्छे दोस्त Bujji से दर्शकों को मेकर्स ने मिलाया। बुज्जी का टीजर ऑउट करने के लिए मेकर्स ने हैदराबाद में एक प्रीमियर का आयोजन किया था। फिल्म Kalki 2898 AD में Bujji भैरवा के भविष्य की कार है। जो भैरवा के इशारो पर चलती है। तो वहीं Bujji को आवाज दिया है साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने, आज फिल्म के मेकर्स ने Kalki 2898 AD का एक और टीजर रिलीज किया है। बता दे कि मेकर्स ने Kalki 2898 AD में Bujji Theme Music की आज एक झलक पेश की है।

कल्कि 2898 एडी रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Release Date)-

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर 9 मई 2024 (Kalki 2898 AD Release Date) को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की इस फिल्म को बड़ा क्लैश झेलना पड़ता। क्योकि प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का मुकाबला प्लेनेट ऑफ द एप्स से होने वाला था। जिसकी वजह से प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को आईमैक्स थियेटर की कम संख्या मिलने की उम्मीद थी। जिसके कारण Kalki 2898 AD के रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया।

कहीं ना कहीं इसके पीछे की वजह लोकसभा चुनावों को भी बताया जा रहा है। तो वहीं अब Kalki 2898 AD मई की जगह जून में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की माने तो Kalki 2898 AD इस साल 27 जून 2024 (Kalki 2898 AD Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story