×

Kalki 2898AD Kamal Haasan: कल्कि 2898एडी में इस रोल के लिए कमल हसन ने अमिताभ व दीपिका से ज्यादा फीस ली

Kalki 2898AD Kamal Haasan Role & Fees: कल्कि 2898एडी इस साल की सबसे चर्चित फिल्म हैं, इसमें कमल हसन ने इस रोल के लिए लिए अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण से ज्यादा फीस

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 4 May 2024 5:58 PM IST (Updated on: 10 May 2024 3:39 PM IST)
Kalki 2898AD Kamal Haasan Role, Look & Fees
X

Kalki 2898AD Kamal Haasan Role & Fees

Kalki 2898AD Kamal Haasan Role & Fees: नाग अश्विन की फिल्म Kalki 2898AD इस साल की सबसे चर्चित फिल्म है। जोकि पहले मई के महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया और अब फिल्म 27 June 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Disha Patani नजर आने वाले हैं। जिसमें से दर्शकों के सामने Prabhash, Amitabh Bachchan और Deepika Padukone के लुक से पर्दा उठ चुका है। लेकिन Kalki 2898AD में कमल हसन किस किरदार में नजर आएंगे। अभी तक उनके लुक पर से पर्दा नहीं उठा है। अब खबरें आई हैं कि फिल्म Kalki 2898AD में कमल हसन ने इस किरदार को निभाने के लिए अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण से ज्यादा फीस ली है। चलिए जानते हैं कि फिल्म Kalki 2898AD में कमल हसन (Kamal Haasan) किस रोल में नजर आएंगे और उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए कितनी फीस ली है।

कल्कि 2898एडी में कमल हसन का रोल क्या है? (Kalki 2898AD Kamal Haasan Role)-

फिल्म Kalki 2898AD में प्रभास (Prabhas)भैरवा का रोल प्ले कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले हैं। तो वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार का नाम पद्या होगा। अब कमल हसन के किरदार के बारे में अपडेट सामने आया है। बता दे कि फिल्म Kalki 2898AD में Kamal Haasan विलेन का किरदार निभाएंगे। उनका रोल इस पिक्चर से खत्म नहीं होगा। बल्कि उनके रोल को अलग से दिखाया जाएगा।

रिपोर्ट्स कि माने तो Kalki 2898AD के दूसरे पार्ट में भी कमल हसन नजर आएंगे। प्रभास की फिल्म Kalki 2898AD में कमल हसन का रोल कंस से इंस्पायर्ड होगा। मेकर्स ने कमल हसन के किरदार का पोस्टर (Kalki 2898AD Kamal Haasan Role Poster) तैयार कर लिया हैं। इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।

कल्कि 2898एडी कमल हसन फीस (Kalki 2898AD Kamal Haasan Fees)-

कल्कि 2898एडी में कमल हसन ने सिर्फ कैमियों के लिए अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण से ज्यादा फीस लिया है। बता दे कि फिल्म Kalki 2898AD के लिए प्रभास के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर Kamal Haasan हैं। उन्होंने फिल्म Kalki 2898AD के लिए 20 करोड़ रूपए तक फीस लिया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story