×

Kalki 2898AD Bhairava: कल्कि 2898एडी प्रभास के रोल Bujji को लेकर आया अपडेट

Kalki 2898AD Prabhas Role: कल्कि 2898एडी को लेकर आया ताजा अपडेट कल यानि 18 मई को प्रभास के नए रोल का किया जाएगा अनॉउंसमेंट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 17 May 2024 7:05 PM IST (Updated on: 19 May 2024 12:30 PM IST)
Kalki 2898AD Bhairava
X

Kalki 2898AD Bhairava

Kalki 2898 AD Bhairava: कल्कि 2898एडी को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। बता दे कि कल कल्कि 2898एडी के फैंस को एक खास उपहार मिलने वाला है। फिल्म के मेकर्स व प्रभास ने अनॉउंसमेंट किया है कि कल यानि 18 मई 2024 को प्रभास के रोल Bhairava यानि #Bujji Skratch Episode 4 का अनॉउसमेंट शाम 5 बजे किया जाएगा।

कल्कि 2898एडी प्रभास नजर आएंगे भैरवा के किरदार में (Kalki 2898 AD Prabhas Role)-

कल्कि 2898एडी (Kalki 2898 Prabhas Role) में प्रभास भैरव के किरदार में नजर आएंगे। जोकि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा। फिल्म भविष्य में एक महाकाव्य, पौराणिक कथाओं पर आधारित बताई जा रही है। तो वहीं फिल्म में प्रभास को भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार यानि भगवान कल्कि के रूप में नजर आएंगे। तो वहीं इस फिल्म में प्रभास का नाम भैरवा भी होगा। फिल्म Kalki 2898 AD में प्रभास कुल 6 किरदारों में नजर आएंगे।

कल्कि 2898 एडी के लिए प्रभास ने कितनी फीस ली है? (Kalki 2898 AD Prabhas Fees)-

Kalki 2898 AD में भैरव के किरदार को निभाने के लिए प्रभास ने Kalki 2898 AD के बजट का 25 प्रतिशत यानि 150 करोड़ लिया है। तो वहीं फिल्म कल्कि 2898एडी का कुल बजट 600 करोड़ रूपए बताया जा रहा है।

कल्कि 2898एडी रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Release Date)-

कल्कि 2898एडी (Kalki 2898 AD Movie) पहले 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन लोकसभा चुनाव व एक अच्छी रिलीज डेट ना मिलने की वजह से फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया अब फिल्म 27 जून 2024 (Kalki 2898 AD Release Date) को रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story