×

कल्कि कोचलिन ने कहा- मुझे सिर्फ अपने काम से प्यार है

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह बॉलीवुड में फिट बैठती हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि वह किसी फिल्म की रचनात्मक प्रक्रिया से प्यार करती हैं और इसी में खुश होती हैं।

priyankajoshi
Published on: 26 Oct 2017 5:44 PM IST
कल्कि कोचलिन ने कहा- मुझे सिर्फ अपने काम से प्यार है
X

मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह बॉलीवुड में फिट बैठती हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि वह किसी फिल्म की रचनात्मक प्रक्रिया से प्यार करती हैं और इसी में खुश होती हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद को बॉलीवुड में फिट समझती हैं, कल्कि ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "मैंने भारतीय सिनेमा में अपनी जगह बना ली है लेकिन अगर आफ मुझसे पूछेंगे कि मैं बॉलीवुड में फिट हूं या नहीं तो मैं कहूंगी कि मैं नहीं जानती कि मैं फिट हूं या नहीं, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।'

मैं काफी होमवर्क करती हूं...

उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि मैं कितनी पार्टियों में शामिल हुई या मुझे कितनी पार्टियों का निमंत्रण मिल रहा है। मैं काम करती हूं और मुझे सिर्फ अपने काम से प्यार है। फिल्म में अपने किरदार और कहानी की मांग के हिसाब से मैं काफी होमवर्क करती हूं।'

कल्कि 'देव डी', 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' और 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' जैसी लीक से हटकर बनी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कल्कि अन्य अभिनेत्रियों की खुलकर तारीफें करने के लिए भी काफी चर्चित हैं। जब कल्कि की फिल्म 'वेटिंग' और राधिका आप्टे की फिल्म 'फोबिया' बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुईं तो कल्कि राधिका की तारीफ करने से नहीं चूकीं।

अच्छी फिल्म देखकर उत्साहित होती है...

कल्कि ने कहा, 'हां, मुझे प्रतिभा की प्रशंसा करती हूं। अगर आपने फिल्म देखी हो तो आपको समझ आएगा कि यह फिल्म और किसी चीज पर नहीं, सिर्फ अभिनय पर आधारित थी। तो फिर क्यों नहीं ? राधिका एक शानदार अभिनेत्री है। हर शुक्रवार फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन सभी आपके दिमाग पर असर नहीं डाल पातीं। इसलिए मैं अच्छी फिल्म देखकर उत्साहित हो जाती हूं।' कल्कि की अगली फिल्म 'रिबन' 3 नवंबर को रिलीज होगी।

-आईएएनएस



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story