×

Shahrukh Khan: 'जवान' के हिट होते ही इस अभिनेता ने किंग खान से मांगा बेहद मंहगा तोहफा, फैंस बोल उठे- आ गया भिखारी

Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म "जवान" ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं अब इंडस्ट्री के एक जाने माने अभिनेता ने किंग खान से "जवान" के हिट होते ही बेहद ही बेशकीमती तोहफा मांगा है। आइए आपको बताते हैं।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 24 Sept 2023 11:51 AM IST
Shahrukh Khan: जवान के हिट होते ही इस अभिनेता ने किंग खान से मांगा बेहद मंहगा तोहफा, फैंस बोल उठे- आ गया भिखारी
X

Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म "जवान" ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और इतने हफ्तों के बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। जहां एक ओर यह फिल्म अभी भी धमाल मचाए हुए है, वहीं अब इंडस्ट्री के एक जाने माने अभिनेता ने किंग खान से "जवान" के हिट होते ही बेहद ही बेशकीमती तोहफा मांगा है। आइए आपको बताते हैं।

एक्टर कमाल राशिद खान ने किंग खान से मांगा ये गिफ्ट

फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान अधिकतर ही अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर ही किसी एक्टर या फिर फिल्मों को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर देते हैं कि खुद ही नेटीजेंस के निशाने पर आ जाते हैं। इसी बीच एक बार फिर उनका एक ट्वीट चर्चा बटोर रहा है। दरअसल उन्होंने अपना लेटेस्ट ट्वीट किंग खान के लिए किया है, जिसमें उन्होंने किंग खान से एक बेहद मंहगी चीज की मांग की है।


कमाल राशिद खान ने किंग खान के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, "भाई जान शाहरुख खान आपकी फिल्म जवान इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हो गई है, तो मुझे एक गिफ्ट iPhone 15 Pro Max तो भेजवा दो।"

ट्रोल हो रहें हैं कमाल राशिद खान

कमाल राशिद खान अपने हर ट्वीट की वजह से बुरी तरह ट्रोल होते हैं, और अब उनका ये ट्वीट देख भी यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "अमीर आदमी देखा नहीं कि भीख मांगना शुरू।" दूसरे ने लिखा, "ये तरीका है भीख मांगने का।" तीसरे ने लिखा है, "पहले SRK को बुरा भला कहो, और अब फोन मांगों।" इसी तरह शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है।




किंग खान को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं केआरके

केआरके कब किसके सगे हो जायेंगे, किसी को कुछ पता नहीं। वे एक पल किसी बॉलीवुड स्टार की बुराई करते हैं तो दूसरे ही पल तरीफों में कसीदे पढ़ने लग जाते हैं। वहीं ऐसा ही कुछ उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी किया है। केआरके ने शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर कई नेगेटिव ट्वीट किए थे, और उसके बाद एक ही पल में पलट भी गए थे, फिर उन्होंने किंग खान की जमकर तारीफ भी की थी और अब तो उन्होंने ट्वीट कर शाहरुख खान से iPhone 15 Pro Max की मांग भी की। केआरके का ऐसा बदलता अंदाज देख भला शाहरुख खान के फैंस उनका मजाक उड़ाने से पीछे कैसे रहते, तो फिर क्या, सभी ट्विटर पर केआरके की टांग खींचने में लग चुके हैं।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story