×

Bigg Boss 18 Update: काम्या पंजाबी ने विवियन के गेम को कहा फुस्स, सलमान खान भी खूब भड़के

Kamya Panjabi Aur Salman Khan: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी विवियन डिसेना पर भड़ास निकालते दिखाईं देंगी।

Shivani Tiwari
Published on: 4 Jan 2025 12:54 PM IST
Kamya Panjabi Aur Salman Khan
X

Kamya Panjabi Aur Salman Khan

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) में अब सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं, दर्शको ने तो उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हुए थे, जिसकी वजह से इस हफ्ते घर में ज्यादा बहसबाजी नहीं हुई। हालांकि वीकेंड के वॉर (Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान घरवालों की फिर क्लास लगाएंगे। वहीं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी विवियन डिसेना पर भड़ास निकालते दिखाईं देंगी।

काम्या पंजाबी ने विवियन डिसेना की लगाई क्लास (Bigg Boss 18 New Promo Video)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जो बेहद दिलचस्प है, प्रोमो देख अब दर्शकों को इंतजार है आज के वीकेंड के वॉर एपिसोड का। हर वीकेंड के वॉर एपिसोड की तरह ही इस वीकेंड के वॉर एपिसोड में घर में एक खास मेहमान आने वाला है, जी हां! वह कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी हैं। काम्या पंजाबी सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखाईं देंगी।


काम्या पंजाबी घरवालों और सलमान खान संग बातचीत करेंगी ही, लेकिन साथ ही विवियन डिसेना की क्लास भी लगाएंगी। बिग बॉस के प्रोमो में काम्या पंजाबी विवियन डिसेना और भड़कते दिखाईं दे रहीं हैं। काम्या पंजाबी विवियन डिसेना से कहतीं हैं, "क्या किया विवियन, इतने सालों से बुला रहे थे, नहीं आ रहा था, इस साल भी नहीं आता। विवियन फुस्स, एकदम ठंडा। मैं बहुत disappointed हूं। इनके शोज में लीड किया है तुमने, लेकिन इस घर में नहीं बन पाया लीडर।" काम्या पंजाबी ने ही नहीं, बल्कि सलमान खान भी विवियन पर भड़कते हुए दिखें, सलमान खान ने तो यह भी कह दिया कि विवियन रियल हैं ही नहीं, वह शो में कोई कैरेक्टर प्ले कर रहें हैं। नए प्रोमो से साफ जाहिर है कि इस हफ्ते विवियन डिसेना की जबरदस्त क्लास लगने वाली है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story