TRENDING TAGS :
आमिर के लिए किसी से भी पंगा ले सकती हैं कंगना रनौत
मुंबई: अक्षय कुमार, अजय देगवन और सलमान खान जैसे सुपरस्टार अभिनेताओं के साथ फिल्म करने से इनकार कर चुकीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, आमिर खान के लिए हर समय किसी से भी पंगा लेने को तैयार रहती हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर भी हमेशा कंगना की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते कि कैसे दृढ़ संकल्पों के साथ मजबूती के साथ खड़ी होती हैं।
यह भी पढ़ें: काजोल ने बेटी न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर तोड़ी चुप्पी, अजय ने भी दिया ये जवाब
उनका कहना है कि वे कंगना में खुद को देखते हैं। आमिर से अपने बारे में ऐसी राय सुनने के बाद कंगना उनके सपोर्ट से खुद को काफी सशक्त महसूस करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो आमिर और कंगना जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आएंगे।
लगता है पारंपिक प्रशंसा, समाज कंगना को बिना किसी डर के खुलकर बेबाक बोलने में मदद करता है। आमिर और कंगना का पुराना नाता रहा है। साल 2008 में कंगना को आमिर के साथ फिल्म 'गजनी' आॅफर की गई थी। लेकिन बात नहीं बनने पर कंगना की जगह असिन को कास्ट किया गया था।