TRENDING TAGS :
कंगना की फिल्म धाकड़ ने 8वें दिन की मात्र 4420 रुपए की कमाई,पूरे देश में महज़ 20 टिकट बिके
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। फिल्म को देखने शुक्रवार को महज़ 20 लोग ही पहुंचे। जिसके बाद से ही लोग इस फिल्म की और कंगना की खिल्ली उड़ाते नज़र आ रहे हैं।
Kangana Ranaut Film Dhakad became Super Flop: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ (Dhakad) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है साथ ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की भूलभुलैया 2 (Bhoolbhulaiya-2) ने इसे कड़ी टक्कर भी दी है। जिसकी वजह से धाकड़ का कलेक्शन उम्मीद से कही ज़्यादा कम रहा। फिल्म ने बीते 8 दिनों में केवल तीन करोड़ रूपए ही कमाए हैं। फिल्म के फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया पर यूजर भी इसे लेकर काफी मज़ाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं।
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ एक एक्शन फिल्म है जिसमे कंगना एक्शन करती नज़र आ रहीं हैं। लेकिन इस फिल्म को देखने शुक्रवार को महज़ 20 लोग ही पहुंचे। जिसके बाद से ही लोग इस फिल्म की और कंगना की खिल्ली उड़ाते नज़र आ रहे हैं। फिल्म की परफॉरमेंस काफी ख़राब रही है और ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गयी।
Sharamnaak hadhar hate v use success na de ski
— Hamdan Sheikh (@Hamdan2391) May 27, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म ने बेहद ख़राब कलेक्शन किया है जिसके बाद शुक्रवार को इस फिल्म के देश भर में महज़ 20 टिकट ही बिके। फिल्म को रिलीज़ हुए 8 हुए हैं और अगर बात करें फिल्म की 8वें दिन की कमाई की तो इसने मात्र 4420 रुपए कमाए। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर यूजर कई तरह की प्रतिक्रियां दे रहे हैं। वहीँ कंगना रनौत का भी मज़ाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं।
फ़िल्म की पूरी टीम को निजीतौर पर इन बीस लोगों से मिलकर धन्यवाद देना चाहिये।😊
— Santosh Yadav, Ph.D. (@sky_phd) May 27, 2022
यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है,'आठवें दिन, कंगना की फिल्म को पूरे देश में महज 20 लोग देखने आए। इतने लोग हमारे यहां सांप – सापिन का खेल देखने आ जाते हैं। वहीँ एक और यूजर ने लिखा है,'मतलब भक्त भी नहीं चाह रहे हैं कि फिल्म सफल हो।' दूसरे ने लिखा,' कंगना की फिल्म देखने वाले ये महान लोग कौन हैं?' अन्य यूजर ने ट्वीट किया,'करोड़ों अंध भक्तों के होते हुए भी, कंगना की फिल्म धाकड़ औंधे मुंह कैसे गिर गई?
आज धाकड़ मूवी के कुल 20 टिकट बिके, पूरे देश में.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 27, 2022
4 हजार 420 रुपए की कमाई हुई.
इतना ही नहीं फिल्म धाकड़ के कई शोज़ भी कैंसिल कर दिए गए। साथ ही अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज़ करने के लिए भी फिल्म निर्माताओं को काफी मुश्किलें आ रहीं हैं। साथ ही कंगना के फैंस इस बात से काफी निराश भी नज़र आ रहे हैं और कहा जा सकता है कि फिल्म धाकड़ कंगना के फ़िल्मी करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है।