×

कंगना ने टीवी शो पर राघव जुयाल के साथ की ऐसी हरकत, तस्वीर हो गई वायरल

By
Published on: 16 Sept 2017 2:55 PM IST
कंगना ने टीवी शो पर राघव जुयाल के साथ की ऐसी हरकत, तस्वीर हो गई वायरल
X

मुंबई: डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस सीजन 3' में पहुंची राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत ने राघव जुयाल को 'किस' किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कंगना ने दिखाया वीडियो से बॉलीवुड का सच, किया तीखा वार

कंगना के साथ डांस करने के बाद राघव ने कहा, "आप एक प्रेरणा हैं क्योंकि आप महिलाओं के मुद्दों पर अपनी राय रखने और उन्हें भी पुरुषों के समान अधिकार दिलाने के लिए आगे आईं हैं। मैं आपके साथ खड़ा होकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें: कंगना-आदित्य के बीच के रिश्ते पर दिया सूरज पंचोली ने ऐसा जवाब

उनकी बातों से प्रभावित कंगना ने उनके गालों पर 'किस' करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि आपको एक पुरुष होने के नाते खुद को मिले खास अधिकारों का एहसास है। ज्यादातर पुरुष यह स्वीकार नहीं करते।"

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत कर रही हैं ‘रांची डायरीज’ की इस एक्ट्रेस की तारीफ, जानिए वजह?

कंगना अपनी नई फिल्म 'सिमरन' के प्रचार के लिए टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर नजर आईं।

-आईएएनएस



Next Story