TRENDING TAGS :
मणिकर्णिका के सेट पर कंगना हुई घायल, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
मुंबई: कंगना रनौत को नहीं पता था कि अब तक की अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी के लिए बुधवार को तलवारबाजी के एक सीन के लिए जब वो मैदान में उतरेंगी, तो वो सचमुमच घायल हो जाएंगी और दुश्मन के तलवार की धार उन्हें लहूलुहान कर देगी।
आगे...
कंगना के साथ कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार की शाम को जब वो रामोजी राव स्टूडियोज में अपनी इसी फिल्म के लिए एक फाइट सीक्वेंस की प्रेक्टिस कर रही थीं। अपने साथी कलाकर निहार पंड्या की तलवार ने उन्हें माथे को चीर कर घायल कर दिया। कंगना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया।वहां भर्ती करने के बाद करने के बाद कंगना को माथे पर 15 टांके लगाए गए और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। इसका मतलब कंगना अब अगले हफ्ते ही फिल्म की शूटिंग पर दोबारा लौटेंगी।
Next Story