TRENDING TAGS :
कोर्ट पहुंचीं कंगना: पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, दर्ज है देशद्रोह का FIR
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने पासपोर्ट रिन्यूवल की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।
Kangana Ranaut: अपने बड़बोलेपन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। दरअसल, ये मामला कंगना के पासपोर्ट रिन्यूअल (Passport Renewal) का है, जिसके चलते कंगना कोर्ट पहुंची हैं। बता दें कि कंगना के नाम बांद्रा पुलिस स्टेशन में नफरत भरे ट्वीट और देशद्रोह के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
एक्ट्रेस कंगना ने कोर्ट में आवेदन करते हुए कहा है कि बांद्रा पुलिस (Bandra Police) द्वारा उनके खिलाफ घृणित ट्वीट और देशद्रोह के लिए दर्ज की गई एफआईआर के चलते पासपोर्ट अथॉरिटी इस पर आपत्ति उठा रही है। बता दें कि इस मामले में उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) भी आरोपी हैं।
कंगना ने आवेदन में क्या कहा ?
कंगना रनौत ने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं एक अभिनेत्री हैं, इसलिए उन्हें प्रोफेशनल मीटिंग के लिए देश भर के अलावा इंटरनेशनल ट्रेवल करना होता है। कंगना ने जानकारी दी है कि उन्हें एक फिल्म की शूटिंग करनी है, जिसमें उनका लीड रोल है। इसके लिए उन्हें 15 जून से अगस्त 2021 तक बुडापेस्ट (Budapest) की यात्रा करनी है।
साथ ही कंगना ने अपने आवेदन में जानकारी दी है कि उनका पासपोर्ट सितंबर 2021 में समाप्त हो जाएगा, जिसकी वजह से उन्हें अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना है, लेकिन उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले के चलते उनकी मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि अभी तक हाईकोर्ट (High Court) की तरफ से इस पर कोई भी जवाब नहीं आया है कि कंगना का पासपोर्ट रिन्यू किया जाना चाहिए या नहीं।
बेबाक टिप्पणियों की वजह रहती हैं चर्चा में
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) अपनी बेबाक टिप्पणियों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बंगाल चुनाव के बाद भड़के दंगों पर कई ट्वीट किए। इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद ट्विटर ने उनके खिलाफ एक्शन लिया और उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया।