×

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर पहलवान बजरंग पुनिया का ट्वीट हुआ वायरल

Kangana Ranaut Slapped News: बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत को कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CSIF महिला द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर पहलवान बजरंग पुनिया का आया बयान

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 7 Jun 2024 11:53 AM IST (Updated on: 7 Jun 2024 1:29 PM IST)
Kangana Ranaut News In Hindi
X

Kangana Ranaut News In Hindi

Kangana Ranaut News In Hindi: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद जश्न मनाकर अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर दिल्ली जाने के लिए जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट से रवाना हुई। तब वहाँ पर चेकिंग के दौरान एक CSIF महिला ने उनको थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद वहाँ मौजूद सिक्योरिटी ने उस महिला को गिरफ्तार किया। जब उस महिला से पूछा गया कि उसने कंगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा तब इस पर महिला ने किसान अंदोलन में कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया। CISF महिला ने कहा कि कंगना कहती थी कि 100 रूपए लेकर किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं। इस घटना के बाद कंगना ने भी अपने X पर एक वीडियो साझा कर मामले के बारे में सफाई दी। लेकिन कंगना रनौत थप्पड़ कांड ने अब तुल पकड़ ली है। हर कोई इस पर अपना विचार व्यक्त कर रहा है। अब पहलवान बजरंग पुनिया का बयान आया है।

कंगना रनौंत थप्पड़ कांड पर पहलाव बजरंग पुनिया ने कहा-


कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद Kangana Ranaut के साथ हुए थप्पड़ कांड पर अब पहलवान बजरंग पनिया का बयान आया है। पहलवान बजरंग पुनिया ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) थप्पड़ कांड पर कहा कि- जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था, तब कहाँ थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग ! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए।

कंगना को थप्पड़ मारने के बाद CIFS महिना ने कहा-

कंगना रनौत(Kangna Ranaut) को थप्पड मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कह रही हैं कि कंगन ने बयान दिया था कि- 100-100 रूपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं। उस आंदोलन में मेरी माँ भी जाती थी।

कांस्टेबल कुलविंदर कौर के बारे में-

CISF कुलविंदर कौर को मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए संस्पेंड कर दिया गया है। कुलविंदर कौर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका पति भी CISF में हैं। कुलविंदर कौर के दो बच्चे हैं। तो वहीं उनका भाई शेर सिंह किसान लीडर है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story